नवगठित राजनीतिक पार्टी "जीवन ज्योति पार्टी" का हुआ गठन बिहार वासियों को दिया जनसंदेश

 नवगठित राजनीतिक पार्टी "जीवन ज्योति पार्टी" का हुआ गठन बिहार वासियों को दिया जनसंदेश

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट


 नवगठित पार्टी जीवन ज्योति पार्टी के पदाधिकारी निखिल कुमार व हैदर अली 

पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 सितंबर, 2020 ) । नवगठित राजनीतिक पार्टी "जीवन ज्योति पार्टी" का हुआ गठन बिहार वासियों को दिया जनसंदेश । पार्टी के हैदर अली खान सुपौल,निखिल कुमार, मकसूद जी, संतोष कुमार इत्यादि नवमनोनीत पदाधिकारियों ने नवगठित राजनीतिक पार्टी जीवन ज्योति पार्टी की घोषणा पत्र जनमानस के पटल पर रखते हुये जनसंदेश दिया है दिये गये जनसंदेश में पार्टी नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा है कि प्यारे बिहार वासियों आप सब को हमारे पूरे टीम के तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं, नमस्कार, आदाब आप सभी जानते हैं कि बिहार विधान सभा चुनाव होने जा रहा है, जिस के मद्देनजर आप सब के बीच हम लोग उपस्थित हुए हैं, बिहार की जनता के समस्या को लेकर हम लोग सभी पार्टी के आला कमान से मिले, मगर उन लोगों ने हमारी बातों को ध्यान नहीं दिया, तब हम लोगों ने सोचा कि हम सब को अपनेबिहार के जनता के दरवार में जाना चाहिए, जनता के समस्याओ को आम जनता से राय लेकर आगे कदम उठाना चाहिए, बिहार के किसी भी पार्टी को जनता की परेशानी से कोई सरकार नहीं है बल्कि उन को किसी तरह से कुर्सी चाहिए, प्यारे बिहार वाशियो, आज हमारे लोगों को मजदूरी चाहिए, भूख मरी से निकलने का रास्ता चाहिए । बेरोजगारों को रोजगार चाहिए । किसानों को राहत चाहिए । बेटियों को आत्म सम्मान चाहिए । बाढ़ पीड़ित लोगों को सहयोग चाहिए, बच्चों को शिक्षा की जरूरत है उन को शिक्षा चाहिए, जनता को बिजली की जरूरत है, उन्हें बिजली चाहिए, रोड पे चलने वाली को पक्का सड़क चाहिए, गरीबों को पीने के पानी के लिए नल चाहिए, आज लोग सभी डर से बाहर निकल कर जीने का हक चाहिए, किसी बेटी का घर को बर्बादी से बचाने का संकल्प लेने वाला चाहिए, किसान के लिए खाद बीज समय पर पहुंचना चाहिए, नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से चालू करना चाहिए, हमारे नौजवान इधर उधर ना भटके वो काम चाहिए, मजदूरी के लिए हम बिहार के जनता को पलायन ना करना पड़े वो काम चाहिए, हर राज्य को अपना सम्मान है वो सम्मान हमारे बिहार को दिलाने वाला चाहिए, आज बिहार को जो जरूरत है उन्हें हम लोग लेकर आगे कदम रखा है आप लोगों का सहयोग और समर्थन तथा राय लेकर आगे कदम उठाना चाहते हैं । हमारे घोषणा पत्र में पूरे बिहार वासियों के खुशहाल जिंदगी के लिए तैयार किया गया है, जिस को लेकर हम लोग उपस्थित हुए हैं ।आप सभी बिहार वासियों से अपील है, गुजारिश है, निवेदन है, प्रार्थना है कि आप सब अपने अपने और अपने बच्चो के भविष्य के लिए एक दूसरे से मिल कर बिहार के भविष्य को संवारने का काम शुरू करने का संकल्प लें तथा जो पार्टी आप के साथ आप के लिए आप के बच्चे के लिए तैयार हो उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनें, आज बिहार वासियों के लिए सुनहरा मौका है इस मौका को अगर खो देंगे तो आने वाली नस्ल का भविष्य अंधकार में चला जाएगा, मेरे प्रतिनिधि मंडल को सहयोग आप सब जनता का विश्वास और सहयोग चाहिए, प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व माननीय, निखिल कुमार, संतोष कुमार, मकसूद आलम जी ने किया। इन का सहयोग आप सभी को मिल कर देना चाहिए । 


समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक/सम्पादक द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti.....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित