"शिक्षा सुधार बनाए, बटन दबाने का आधार"कार्यकर्म के तहत निकाला गया मशाल जुलूस
"शिक्षा सुधार बनाए, बटन दबाने का आधार"कार्यकर्म के तहत निकाला गया मशाल जुलूस
रालोसपा नेेेताओंं ने निकाली शिक्षा सुधार कार्यक्रम के तहत मशाल जुलूस
जनक्रान्ति कार्यालय से अनील मिश्रा की रिपोर्ट
दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 सितंबर, 2020 ) ।"शिक्षा सुधार बनाए, बटन दबाने का आधार"कार्यकर्म के तहत निकाला गया मशाल जुलूस । बताया जाता है कि रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा के आह्वान पर रालोसपा प्रखंड अध्यक्ष अमरकांत कुशवाहा के नेतृत्व में ,"शिक्षा सुधार बनाए, बटन दबाने का आधार" कार्यकर्म के तहत मशाल जुलूस निकाला गया । इससे पहले सर्वपल्ली डॉ0 राधाकृष्णन जी के तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद एनएच 28 से मशाल जुलूस निकाला गया । मौके पर रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामदयाल महतो, प्रदेश नेता रामकरण चौधरी , प्रेमचन्दजी , रालोसपा नेत्री सुनीता शर्मा, अशोक कुमार , नगर अध्यक्ष रंजीत कुमार , युवा प्रखंड अध्यक्ष सह प्रवक्ता अविनाश चंद्र , रामबिलास पासवान, मो0 आर्सी, विभूतिपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुुुमार , राजकुमार , रामसागर महतो , अवधेश जी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे ।
समस्तीपुर कार्यालय से अनील मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti....
Comments