विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किऐ जा रहे वाहन चेंकिग के दर्मियान एएसटी व एसएसबी के जवानों ने किया 02 लाख रुपये जब्त

 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किऐ जा रहे वाहन चेंकिग के दर्मियान एएसटी व एसएसबी के जवानों ने किया 02 लाख रुपये जब्त


रोसरा डाक बंगला चौक पर एसएसटी एवं एसएसबी टीम ने वाहन चेकिंग में 200000 रुपया किया बरामद किया सौंपा थानाध्यक्ष के पास

जनक्रान्ति कार्यालय से संवाद सूत्र सुन्देश्वर कुमार की रिपोर्ट

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अक्टूबर, 2020 )। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किऐ जा रहे वाहन चेंकिग के दर्मियान एएसटी व एसएसबी के जवानों ने किया 02 लाख रुपये जब्त । बताते हैं कि रोसरा डाक बंगला चौक के निकट एसएसटी एवं एसएसबी टीम के द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग के दरम्यान एक के पास से ₹200000 किया गया बरामद । 


बताया जा रहा है की एसएसटी एवं एसएसबी मजिस्ट्रेट राजकिशोर सिंह पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने जांच के दौरान में 200000 रुपैया पकड़ा । जिसे जब्त करके रोसरा थाना को सौंप दिया गया । वहीं जब्त रुपये के संदर्भ में बताया जाता है की गेहूं मक्का की खरीद बिक्री करने वास्ते आईआईसी बैंक रोसरा से 200000 रुपए लेकर आ रहा था की डाक बंगला चौक पर वाहन चेकिंग में दो लाख रुपैया जब्त कर लिया गया । 


रूपये के संदर्भ में बताया की सर हम मक्का और गेहूं धान का व्यापार करते हैं तो मजिस्ट्रेट राजकिशोर ने  उसकी एक नहीं सुनी और जप्त रूपये ₹200000 को रोसरा थाना पर जाकर जमा किया । समस्तीपुर से आ रहा था और रोसरा में आईसीआईसी बैंक काली अस्थान के निकट आईसीआईसी बैंक में जाकर ₹200000 निकासी किया । निकासी करके वापस ₹200000 रूपये के साथ आ रहा था ।


समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र सुन्देश्वर कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments