ब्रेकिंग न्यूज.... 140 - हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक राजकुमार राय ने तीसरी बार हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र किया दाखिल

 ब्रेकिंग न्यूज.....

140 - हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक राजकुमार राय ने तीसरी बार  हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन उम्मीदवार के रूप में  नामांकन पत्र किया दाखिल 

निवर्तमान विधायक राजकुमार राय ने किया नामांकन दाखिल

जनक्रान्ति कार्यालय से रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरों धीरज कुमार की रिपोर्ट


                      नामांकन बाद उमड़ा जनसैलाब

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 12 अक्टूबर, 2020 ) । 140 - हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक राजकुमार राय ने तीसरी बार हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन उम्मीदवार के रूप में  नामांकन पत्र किया दाखिल । 

मालूम हो की अपने पूर्व घोषणा के अनुसार हैट्रिक लगाने के लिए फिर से जदयू प्रत्याशी निवर्तमान राजकुमार राय ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ

आज रोषड़ा अनुमंडल कार्यालय में सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपनी दावेदारी उम्मीदवारी पर्चा नामांकन पत्र प्रस्तुत किया । 

उनके नामांकन में उमड़ पड़ा जन सैलाब ऐसा जन सैलाब निकला की कोरोना महामारी का डर को भी लोगों ने भुला दिया । 

नामांकन के पूर्व बहुत बड़ा काफिला पहुंचा रोसड़ा अनुमंडल में जिसमें घटक दलों के सभी कार्यकर्ता शामिल थे ।

श्री राय नामांकन के लिए अपने निवास स्थान पर "श्री राधे कृष्ण" की पूजा आराधना कर घर से निकले और जैसे ही नामांकन कर अनुमंडल चुनाव कार्यालय बाहर निकले की सैकड़ों की संख्या में आऐ समर्थकों के साथ ही कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत करने के जीत सुनिश्चित होने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दिया ।

समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनुमंडल ब्यूरों धीरज कुमार पोद्दार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 


Comments