बिहार विधानसभा चुनाव -2020 सन्दर्भ भावी विधायक के साथ ही "अबकी बार किसकी सरकार और आपका विधायक कैसा हो"....जनसंवेदना कार्यक्रम जनमानस विधानसभा क्षेत्रों की शुरुआत जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम की हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से की गई

 बिहार विधानसभा चुनाव -2020 सन्दर्भ भावी विधायक के साथ ही "अबकी बार किसकी सरकार और आपका विधायक कैसा हो".... जनसंवेदना कार्यक्रम जनमानस विधानसभा क्षेत्रों की शुरुआत जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन प्रकाशन परिवार द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम की हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से की गई 

जनक्रान्ति ब्यूरों कार्यालय रिपोर्ट

                                         जनसंवाद कार्यक्रम 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अक्टूबर, 2020 ) । बिहार विधानसभा चुनाव -2020 की मतदान तिथि की घोषणा होते ही राजनीतिक गलियारे में राज्य के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न गांवों की वर्तमान सीटींग विधायक के क्षेत्रों में मुख्यमंत्री विकास योजना सहित ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतू पंचवर्षीय योजना के साथ ही मनरेगा इत्यादि सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधायक द्वारा जनहित में कितना विकास जदयू गठबंधन सहित राजद गठबंधन के विधायक द्वारा किया गया है । इसको लेकर प्रकाशन द्वारा "अबकी बार किसकी सरकार" के साथ ही "आपका विधायक कैसा हो" कार्यक्रम जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज युट्यूब चैनल पर सीधा प्रसारण कार्यक्रम की शुरुआत की गई हैं ।
जिसकी शुरुआत समस्तीपुर जिला के १४०-हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के हसनपुर चीनी मील चौक से की गई । मालूम हो की हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के महिला मतदाता की संख्या १३६८०४ के साथ ही पुरुष मतदाताओं की संख्या १५३५५५ के साथ ही कुल मतदाताओं की जनसंख्या २९०३६६ हैं । बताया जाता हैं की जब जनमानस से इस सन्दर्भ में वार्तालाप किया तो वहां के जनमानस का एक स्वर वर्तमान सरकार के विरुद्ध में स्थानीय विधायक, मुखिया, जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध जनाक्रोश देखा गया । इसके साथ ही मौजूद जनमानस की समूह ने एक स्वर में सरकार के साथ ही स्थानीय विधायक के क्रियाकलापों को देखने के साथ ही मुख्यमंत्री बिहार सरकार के द्वारा अपने विधायकों के क्षेत्रों में कितना विकास किया गया । इस पर स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में योजनाओं की घोटाला करने की बाते कहीँ।क्षेत्र में कहीं सड़क का अभाव है तो कहीं शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य किया ही नहीं गया । सब कागजात पर ही पंचायतों में योजनाएं चल रहा है क्षेत्र का विकास बिकाऊ मीडिया के माध्यम से क्षेत्र की जनता के सामने विकास क्षेत्रों में पुर्णरूपेण दिखा कर सरकार के साथ साथ विधायक के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि लगे हुऐ है । जनता कराह रहीं हैं उसका दु:ख दर्द समझने वाला आज ना ही विधायक है और नाही सांसद और नाहीं ग्रामीण इलाकों के पंचायती राज में मुखिया या जनप्रतिनिधि दिखाई दे रहें हैं । वहीं जनता से "अबकी बार किसकी सरकार" के साथ ही "आपका विधायक कैसा हो, के सवाल पर जनता ने कहा कि यादव बहूल बेल्ट के मसीहा लालू प्रसाद यादव है और आज हमारे क्षेत्र से उनके पुत्र तेजप्रताप यादव ने महुआ छोड़कर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है तो यादव बहूल होने के नाते और स्थानीय जनताओं का वर्तमान विधायक राजकुमार राय के प्रति उपजे जनमानस के आक्रोश को देखते हुए जनता संवाद के तहत लिए गए जनसंवाद से यही उभरकर सामने आया है कि फिलहाल वर्तमान विधायक की गद्दी डांवाडोल हो रहा है ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक संग स्टेट ब्यूरों हेड पिंकेश कुमार पप्पू, रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरों धीरज कुमार पोद्दार, समस्तीपुर ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार की रिपोर्ट समीक्षात्मक प्रकाशित । Published by Jankranti.....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित