केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न मुगलसम्राट के नाम से चर्चित स्टेशनों का नाम बदला जा रहा है तो समस्तीपुर जं० स्टेशन का नाम क्यूं नहीं बदला जा सकता हैं...???:- राष्ट्रीय अध्यक्ष युग क्रांति दल किसान मोर्चा
केन्द्र सरकार द्वारा विभिन्न मुगलसम्राट के नाम से चर्चित स्टेशनों का नाम बदला जा रहा है तो समस्तीपुर जं० स्टेशन का नाम क्यूं नहीं बदला जा सकता हैं...???:- राष्ट्रीय अध्यक्ष युग क्रांति दल किसान मोर्चा
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
समस्तीपुर,बिहार (जन क्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय २६ अक्टूबर, 20)। देश के केन्द्रीय सरकार द्वारा प्रदेश सरकार में विभिन्न मुगलसम्राट के नाम से चर्चित स्टेशनों का नाम बदला जा रहा है तो समस्तीपुर स्टेशन का नाम क्यूं नहीं बदला जा सकता हैं.??? ।
उपरोक्त कथन एक भेंट में प्रबुद्ध नागरिक एंव समाजिक चितंक व बुद्धिजीवी
चिंतनशील, समाजवादी विचारधारा के राजनीतिज्ञ युग क्रांति दल किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव जन क्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा तथा बुद्धिजीवी वर्ग के चिंतन शील लोगों ने हमारे संवाददाता को कहां की देश में स्थित मुगलकालिन नाम से विख्यात विभिन्न स्टेशन का नाम बदला जा रहा है तो बिहार के चर्चित जिला समस्तीपुर जं० जो पूर्व से वर्तमान तक आज भी राजनीतिग्यों का गढ़ माना जाता है। जिस धरती के अनेकों लाल मुख्यमंत्री से लेकर रेल मंत्री तक के पद से सुशोभित हो चुके है, तो फिर समस्तीपुर जंक्शन का नाम बदलकर स्व० ललित नारायण मिश्रा जंक्शन क्यों नहीं किया सकता हैं । जबकी इनकी हत्या रेल सेवा के पद पर रहते हुए ही समस्तीपुर स्टेशन परिसर में ही हत्यारों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई थी । इनकी याद में इनकी प्रतिमा समस्तीपुर प्लेटफार्म पर आज भी प्रति स्थापित हैं । वर्तमान में समस्तीपुर से गृहराज्यमंत्री नित्यानंद राय जी है । इनके कर कमलों द्वारा शिलालेख शिलान्यास परिवर्तित नाम **ललित नारायण मिश्रा जं०** करने की बात समस्तीपुर जिलावासियों ने केन्द्र सरकार से प्रेस के माध्यम से मांग किया है । उन्होंने कहा की स्व० मिश्रा की याद में समस्तीपुर जंक्शन का नाम बदलकर **ललित नारायण मिश्रा जंक्शन** करने हेतू अग्रेतर कार्यवाई किए जाने की ओर ध्यान आकृष्ट करने की पुरजोर ध्यान देने की बात किया हैं ।
Comments