मुबंई के चर्चित समाजसेवी विनय दूबे ने किया प्रेस वार्ता वैश्विक महामारी व बाढ़ में स्थानीय राजद विधायक द्वारा बढ़चढक़र अप्रवासी मजदूरों की सहायता करने को लेकर दिया साधूवाद
मुबंई के चर्चित समाजसेवी विनय दूबे ने किया प्रेस वार्ता वैश्विक महामारी व बाढ़ में स्थानीय राजद विधायक द्वारा बढ़चढक़र अप्रवासी मजदूरों की सहायता करने को लेकर दिया साधूवाद
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 अक्टूबर, 2020 )। मुबंई के चर्चित समाजसेवी विनय दूबे ने किया प्रेस वार्ता वैश्विक महामारी व बाढ़ में स्थानीय राजद विधायक द्वारा बढ़चढक़र अप्रवासी मजदूरों की सहायता करने को लेकर दिया साधूवाद । बताते हैं की आज मंगलवार की संध्या मुंबई के चर्चित समाज सेवी विनय दुबे अपनी निजी कार्यक्रम के सिलसिले में कुछ देर के लिए समस्तीपुर रुके । तदोपरांत प्रेस से वार्ता का आयोजन निजी होटल में किया गया।
प्रेस से बातचीत करते हुए चर्चित समाज सेवी विनय दुबे ने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना [कोविद १९] के समय सोशल मिडिया के माध्यम से समस्तीपुर के स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के क्रियाकलापों को बेहद संजीदगी से देखा निश्चित रूप से श्री शाहीन ने गरीब गुरबों एवं जरूरत मंदो की निष्ठा पूर्वक सेवा करके मानवता की मिशाल पेश की है।
जो प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय है। बाढ़ के समय भी दयाशीलता का एक बेहतरीन उदाहरण पेश करके विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने एक अनूठी मिशाल पेश की है। वे सदैव मानव कल्याण का चहुमुखी विकाश ,सामाजिक न्याय तथा कोमी एकता के लिए समर्पित रहे है। मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे प्रभावित हूँ। उन्हें अपना आदर्श मानता हूँ ! खासकर मैं उनके समाजसेवा कार्य से प्रभावित होकर आपलोगों के माध्यम से उन्हें धन्यवाद देते है । जो उन्होंने सैकड़ों गरीब परिवार के लोगों को कोरोना महामारी में हुऐ लॉकडाउन में मददगार साबित बने और आगे भी बने रहेंगे ऐसी आशा करता हूं ।
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संग्रहित संवाद प्रेसवार्ता प्रकाशित । Published by Jankranti....
Comments