जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन द्वारा विधानसभा सभा चुनाव के मद्देनजर चलाऐ जा रहे कार्यक्रम "अबकी बार किसकी सरकार" आपका विधायक कैसा हो, ।
जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन द्वारा विधानसभा सभा चुनाव के मद्देनजर चलाऐ जा रहे कार्यक्रम
"अबकी बार किसकी सरकार" आपका विधायक कैसा हो, ।
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
जनसम्पर्क करते जनक्रान्ति स्टेट ब्यूरों चीफ पिंकेश कुमार पप्पू
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अक्टूबर, 2020 )। जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन द्वारा विधानसभा सभा चुनाव के मद्देनजर चलाऐ जा रहे कार्यक्रम "अबकी बार किसकी सरकार" आपका विधायक कैसा हो, ।
जन संवाद कार्यक्रम के तहत हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में चलाऐ गए जनसंपर्क में पता चला की अबकी बार फिर नीतीश सरकार और विधायक के रूप में राजकुमार राय को ही फिर से मनोनीत करने की ठान रखें है । इसबार शायद पंचायत और क्षेत्र की जनता ।
वहीं कुछ लोगों का कहना है की जदयू से जो प्रत्याशी होंगे उन्ही को मत मिलना तय हैं। जिससे ऐसा लगता है की यहां पर के ग्रामीणों में राजकुमार विधायक ने जैसे कोई जादू कर दिया है सबों पर जिससे सबों का एक स्वर है राजकुमार राय .....।।।।
समस्तीपुर कार्यालय से स्टेट ब्यूरों हेड पिंकेश कुमार पप्पू साथ रोषड़ा अनुमंडल ब्यूरों धीरज कुमार पोद्दार की रिपोर्ट । प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।
जनक्रान्ति कार्यालय से प्रसारित।।।
Comments