झंझट टाइम्स के संपादक आर. के.राय ने चुनाव आयोग से समस्तीपुर जिलाधिकारी को हटाने की मांग की

 झंझट टाइम्स के संपादक आर. के.राय ने चुनाव आयोग से समस्तीपुर जिलाधिकारी को हटाने की मांग की


जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के साथ ठनी झंझट टाईम्स सम्पादक राजकुमार राय से झंझट

आदर्श आचार संहिता की नियमों को लेकर किया तबादले की मांंग 

हाई कोर्ट ने मतगणना कार्य  में सासाराम प्रखंड के मुखिया की मतगणना कार्य मे गड़बड़ी करने के आरोप में रोहतास के तत्कालीन प्रशिक्षु सह वर्त्तमान समस्तीपुर डीएम  समेत 51 पर  प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है


समस्तीपुर जिले में भी हमेशा जिलाधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगे हैं

संपादक महोदय ने स्पस्ट कहा कि जिलाधिकारी के रहते निष्पक्ष एवं  भयमुक्त चुनाव कराना संभव नहीं है ।

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट

पटना/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अक्टूबर,2020 )! समस्तीपुर जिले से प्रकाशित झंझट टाइम्स के संपादक आर के राय ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वर्तमान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के रहते समस्तीपुर में विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं भयमुक्त नहीं हो सकता है ।अपने पद का दुरुपयोग करते हुए उन्होंने पूर्व में रोहतास जिले में पंचायती राज के चुनाव में गड़बड़ी की थीं जिस पर माननीय उच्च न्यायालय ने वर्त्तमान जिलाधिकारी शशांक शुभंकर पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिया है ।
श्री राय ने कहा कि इनके रहते चुनाव प्रभावित होना तय है । जिले में  जातिवाद को बढ़ावा दे रहे हैं । जिलाधिकारी की मिलीभगत से सूचना जनसम्पर्क कार्यालय समस्तीपुर अपना मनमानी करते हुए किसी मीडिया हाउस को दस-दस  चुनाव कार्ड निर्गत कर रहे हैं वहीं किसी को एक,सवाल यह उठ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों किया जा रहा है..? किसके आदेश से ये सब खेल हो रहा है । आखिर सूचना जनसम्पर्क कार्यलय अपनी मनमानी किसके आदेश पर कर रहा है।
कोरोनाकाल में भी  इनपर कई गंभीर आरोप लगे हैं । वहीं यहां के पत्रकारों के साथ दो नियति का खेल जारी है । अब देखना यह है कि श्री राय की मांग पर चुनाव आयोग क्या फैसला लेते हैं..?।। 
समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments