न्यू फैशन ए टू जेड कलेक्शन प्रतिष्ठान के संस्थापक सिंगेश्वर प्र० यादव व मो० जुबैर अख्तर ने फीता काटकर संयुक्त रुप से किया गया शुभारंभ

 न्यू फैशन ए टू जेड कलेक्शन प्रतिष्ठान के संस्थापक सिंगेश्वर प्र० यादव व मो० जुबैर अख्तर,पानवती देवी ने फीता काटकर संयुक्त रुप से किया गया शुभारंभ 


जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट


        फीता काटकर किया गया प्रतिष्ठान का शुभारंभ
महुआ/वैशाली, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 अक्टूबर, 2020 ) । वैशाली जिला के महुआ अनुमंडल के अब्दुलपुर चौक पर स्थानीय निवासी सिंगेश्वर प्रसाद यादव व समस्तीपुर जिला के किशनपुर निवासी मो० जुबैर युवा अधिवक्ता द्वारा संस्थापित प्रतिष्ठान "न्यू फैशन ए टू जेड कलेक्शन " का  सोमवार के दिन विधि संवंत श्री गणेश लक्ष्मी की स्थापना के साथ पूजा अर्चना करते हुऐ वृद्ध माता पानवती ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया शुभारंभ


उक्त मौके पर प्रतिष्ठान के संस्थापक सिंगेश्वर प्रसाद यादव व मो० जुबैर अख्तर द्वय ने बताया की ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को एक ही प्रतिष्ठान में सभी दैनिक उपयोग की सामग्री उपलब्ध हो जाऐ और सुदूर क्षेत्र के ग्रामीण को अपने ही गांव में हरेक सुबिधायें समूची तरीक़े से सस्ते और उचित मुल्य पर दे सकूं । इस प्रतिष्ठान में विभिन्न कम्पनियों के फैन्सी साड़ी, लहंगा - चुनरी, दुल्हन साड़ी, सलवार - पैन्ट सूट, जिन्स, टी शर्ट इत्यादि सहित फैन्सी जुते - चप्पल  इत्यादि के साथ हरेक प्रकार के घरेलू सामग्रियों की थौक एंव खुदरा की खरीद बिक्री का कार्य शुरू किया गया है ।
प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह के अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही आगुंतक अतिथियों का स्वागत रमाकांत प्रसाद यादव ने किया ।  
उक्त मौके पर ह्यूमन राईट पुलिस पब्लिक सेल पटना के जिलाध्यक्ष उजैन्त कुमार , राजेश कुमार वर्मा पत्रकार, जगदीश राय, मो० नेयाज, मो० अलताफ, पुकार राय, सुनील कुमार,पानवती देवी सहित ग्रामीण इलाकों के सैकड़ों लोग उपस्थित थे । सबों ने प्रतिष्ठान की उन्नति दिन दूनी हो इसकी शुभकामनाएं देते हुए बधाई दिया । समस्तीपुर प्रधान कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित