युवा एकता संघ द्वारा बहन मनीषा को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

 युवा एकता संघ द्वारा बहन मनीषा को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

  जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

     श्रद्धांजलि सभा में दिया बहन मनीषा को श्रद्धांजलि

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अक्टूबर, 2020 ) । युवा एकता संघ द्वारा बहन मनीषा को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि । मिली जानकारी के मुताबिक युवा एकता संघ, सोमनाहा कल्याणपुर  के द्वारा बहन मनीषा को कैंडल जलाकर आंसू पूर्ण श्रृद्धांजलि दी गई! और उपस्थित लोगो से यह अपील की गई कि इस प्रकार की दर्दनीय घटनाओं को हम सभी लोग निष्पक्ष होकर वहिष्कार करे, और समाज में ऐसा माहौल बनाए की भविष्य में ऐसी दुःखनीय घटना को कभी दोहराया ना जाए!


      इसके साथ ही संघ ने उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली को घोर निंदा की । भावपूर्ण श्रद्धांजलि व पुष्प अर्पित करनेवाले मेें राजीव कुमार(मुखिया), ओमप्रकाश कुशवाहा(संघ, संयोजक), सूर्य प्रकाश, महेश चौरसिया, अर्जुन कुमार, विमलेश कुमार, सुशील कुमार सुमन,

रविकांत, आदित्य कुमार, कुमार, सईद आदिल, नवीन राम, मनीष प्रभाकर, अरुण कुमार, असिश कुमार, जितेंद्र कुमार, अमरेश कुमार, बिपिन कुशवाहा, अनुष राज, मणिभूषण एवं युवा एकता संघ के सभी सदस्यों ने भाग लिया ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti.... 

Comments