महा गठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार रामवृक्ष सदा ने गोरियामी पंचायत में किया ग्रामीणों से चुनावी जनसम्पर्क

 महा गठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार रामवृक्ष सदा ने गोरियामी पंचायत में किया ग्रामीणों से चुनावी जनसम्पर्क

जनक्रान्ति कार्यालय से खगड़िया ब्यूरों हेड अनील कुमार की रिपोर्ट 


राजद उम्मीदवार रामबृक्ष सदा अलौली विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच

खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 अक्टूबर, 2020 ) । महा गठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार रामवृक्ष सदा ने गोरियामी पंचायत में किया ग्रामीणों से चुनावी जनसम्पर्क । बताते हैं कि खगड़िया जिला के अलौली विधान सभा में महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार रामवृक्ष सदा जनता मालिक के बीच गोरियामी पंचायत में आशीर्वाद लेने पहुुंचे । मौके पर छात्र राजद जिला उपाध्यक्ष अविनाश यादव, इत्यादि शामिल थे । उन्होंने जनता मालिक से अनुरोध किया की महागठबंधन की तेज रफ्तार में तेजस्वी की सरकार अलौली की जनता मालिक बनाने में अपना योगदान अवश्य दें ताकि आपकी समस्याओं के समाधान सही से हो सके । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक /सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनील कुमार खगड़िया ब्यूरों चीफ की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments