महान समाजवादी नेता , कवि, लेखक , साहित्यकार स्वर्गीय रामजपित राय जी की 20 वींं पुण्यतिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर किया श्रद्धांजलि अर्पित

 महान समाजवादी नेता , कवि, लेखक , साहित्यकार स्वर्गीय रामजपित राय जी की 20 वींं पुण्यतिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर किया श्रद्धांजलि अर्पित          

स्व० रामजपित राय की तैलीय चित्र पर लोगों ने माल्यार्पण कर दिया भावभीनी श्रद्धांजलि

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 दिसम्बर, 2020 ) । समस्तीपुर शहर के कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय परिसर में महान समाजवादी नेता , कवि, लेखक , साहित्यकार स्वर्गीय रामजपित राय जी की 20 वींं पुण्य -तिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई l मौके पर एक विचार -गोष्ठी भी आयोजित की गई l उक्त श्रद्धांजलि सभा -सह-विचार गोष्ठी " की अध्यक्षता -- राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, संचालन --पूर्व प्राचार्य राजकुमार राय 'राजेश ', व धन्यवाद् ज्ञापन पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती ने किया l


"श्रद्धांजलि सभा " को सम्बोधित करते हुए प्रदेश  राजद के प्रधान महासचिव व विधायक आलोक कुमार मेहता   ने उन्हें गरीबो का मसीहा , सामाजिक न्याय का मजबूत स्तम्भ बतलाया ।  उन्होंने कहा की रामजपित बाबू ने जीवन का क्षण-2 व शरीर का कण-2 गरीबो के कल्याण व राष्ट्र के विकास के लिए समर्पित किया l
राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि एक निर्भीक पत्रकार , कवि, लेखक , साहित्यकार , ओजस्वी वक्ता, गरीबो के मसीहा तथा महान समाजवादी नेता के रूप में स्वर्गीय रामजपित राय जी सदैव याद किए जाते रहेंगे l

कार्यक्रम को प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव व विधायक आलोक कुमार मेहता , राजद के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन , पूर्व विधान पार्षद रोमा भारती, सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी रहे राजद के प्रांतीय नेता अरविन्द सहनी, राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, उपाध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद सिंह , शिक्षाविद प्रोफेसर भूपेन्द्र यादव , साहित्यकार शिवेन्दु  पांडेय , रालोसपा जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा , प्रांतीय नेता प्रेम प्रकाश शर्मा , सदानंद झा , नगर परिषद् के सभापति तारकेश्वरनाथ गुप्ता , जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , समाजसेवी मनीष यादव , जिला महासचिव मोo  ￰युसूफ, राजेश्वर महतो , जितेन्द्र सिंह चंदेल , लालबहादुर पंडित , प्रोफेसर लक्ष्मी राय, जगदीश राय, प्रदीप पासवान , रोशन यादव , हरिश्चंद्र राय, युवा राजद के प्रदेश महासचिव सूरज दास, युवा राजद के प्रदेश सचिव मोo आफो,  मदन राय, सुंदेश्वर राय, विश्वनाथ राम, राजेन्द्र राम, बनारसी ठाकुर , मोo तबरेज, संजय नायक , मोo नौशाद, जकी अहमद आरजू , पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी , मुकेश कुमार , गंगा यादव , रामनाथ राय, कर्पूरी ठाकुर , प्रोफेसर विजय यादव , दिनेश चौधरी , प्रमोद पंडित , अमरजीत चौधरी , विश्वनाथ हजारी, हाकिम राय, बिहारी राय, शंकर साह, सुरेन्द्र कलाकार , शत्रुध्न यादव , प्रमोद कुमार राय, रंजीत कुशवाहा , आदित्य ठाकुर , राकेश कुमार राय, इमाम भाई , मोo अली इमाम , नन्द कुमार चौधरी , राधा रमन सिंह , रामबली राय, महेन्द्र कुमार , टुनटुन सहनी, सुजीत कुमार , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , रामकुमार राय, मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार पप्पू , परमानन्द राय, कबीर भास्कर आदि मौजूद थे l  ￰उपरोक्त आशय की जानकारी राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दी है l


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित