बेगूसराय स्टेशन रोड आजकी तिथि से जग्रनाथ प्रसाद पथ के नाम से जाना जाऐगा केन्द्रीय मंत्री स्थानीय सांसद गिरीराज सिंह ने पथ का नामाकरण करते हुऐ जग्रनाथ प्रसाद पथ के शिलापट्ट का किया उद्घाटन
बेगूसराय स्टेशन रोड आजकी तिथि से जग्रनाथ प्रसाद पथ के नाम से जाना जाऐगा केन्द्रीय मंत्री स्थानीय सांसद गिरीराज सिंह ने पथ का नामाकरण करते हुऐ जग्रनाथ प्रसाद पथ के शिलापट्ट का किया उद्घाटन
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
बेगूसराय, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 दिसंबर , 2020 ) । बेगूसराय स्टेशन रोड आजकी तिथि से जग्रनाथ प्रसाद पथ के नाम से जाना जाऐगा केन्द्रीय मंत्री स्थानीय सांसद गिरीराज सिंह ने पथ का नामाकरण करते हुऐ जग्रनाथ प्रसाद पथ के शिलापट्ट का किया उद्घाटन ।
बताते हैं कि नगर निगम बेगूसराय के स्टेशन चौक से पुरानी मछली बाजार, गाँधी चौक तक की सड़क जो स्टेशन रोड के नाम से जाना जाता था । उसका नामांतरण आजसे जग्रनाथ प्रसाद पथ के रुप में हो गया ।
वह आज से जिले के महान स्वतंत्रता सेनानी, वरिष्ठ अधिवक्ता जग्रनाथ प्रसाद के नाम से जग्रनाथ प्रसाद पथ के नाम से जाना जायेगा । रविवार को प्रातः भारत सरकार के मंत्री एवं बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह के कर कमलों से पथ का नामांकरण किया गया ।
उक्त मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला महामंत्री राजेश सिन्हा, सहायक सचिव अखिलेश कुमार ने बेगूसराय नगर निगम के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह,भारत सरकार के मंत्री माननीय गिरिराज सिंह, विधायक कुंदन सिंह, उप मेयर राजीव रंजन के प्रति स्टेशन रोड का नामांकरण जग्रनाथ प्रसाद पथ के नाम पर करने के लिए आभार प्रकट करते हुए साधुवाद किया है ।
उपरोक्त जानकारी बेगूसराय संवाद सूत्र अखिलेश कुमार सिन्हा ने वाट्सएप माध्यम से प्रेस को दिया ।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments