ईख लदी ओवरलोड ट्रक बिजली के तार में फंसा,कभी भी हो सकता हैं बड़ा हादसा, बिजली विभाग को किसी अनहोनी होने का इंतजार
ईख लदी ओवरलोड ट्रक बिजली के तार में फंसा,कभी भी हो सकता हैं बड़ा हादसा, बिजली विभाग को किसी अनहोनी होने का इंतजार
रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा थाना क्षेत्र का है-ये है दृश्य,शहर के गाँधी चौक का जहां बिजली के तार में फंसा ईंख का ट्रक से लगा जाम का दृश्य।
जनक्रान्ति कार्यालय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 दिसम्बर, 2020 ) । ईख लदी ओवरलोड ट्रक बिजली के तार में फसा,कभी भी हो सकता हैं बड़ा हादसा, बिजली विभाग को किसी अनहोनी होने का इंतजार । मिली जानकारी अनुसार बताया जाता है की समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा थाना क्षेत्र का -ये है दृश्य,
जो शहर के गाँधी चौक का है। यहां रोज ओवरलोडेड ईख लदी ट्रक और ट्रैक्टर दिन में कई बार सड़क के ऊपर से गुजरी हुई बिजली की तार में बार बार फंस जाती है।
स्थानीय लोगो ने कई बार विभाग को सूचित किया है लेकिन वहाँ से अभी तक कार्रवाई नही हुई है। स्थानीय लोगों का ये भी कहना है कि कुछ दिन पहले रात के समय करीब 9 बजे एक बस के ऊपर साईकिल लदी होने से तार फंस कर काफी नीचे आ झुक गई थी उस स्थानीय लोगों द्वारा फोन कर विभाग को सूचित किया गया, तो विभाग ने दो मिस्त्री को तार ऊपर करने के लिए भेज दिया। जब मिस्त्री गाँधी चौक पहुंचे तो उन्होने देखा कि तार अत्यधिक झुक गई। मिस्त्री के पास उचित साधन नहीं होने के कारण ये असंभव होता देख स्थानीय लोग सहयोग को आगे आये। स्थानीय लोगों ने किसी तरह रस्से का जुगाड़ कर मिस्त्री का सहयोग कर तार को ऊपर करने में लगे। काफी मशक्कत करने के बाद तार ऊपर हुआ। क्या विभाग को किसी अनहोनी का इंतजार है..?
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments