बिहार में नववर्ष २०२१ का पहला पर्व मकर संक्रांति हर्षोल्लास हुआ संपन्न

 बिहार में नववर्ष २०२१ का पहला पर्व मकर संक्रांति हर्षोल्लास हुआ संपन्न

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

जनक्रान्ति प्रकाशन परिवार ने उल्लासमय परिवार के सदस्यों के साथ मनाया नववर्ष का पहला पर्व मकर संक्रांति

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति  हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 14 जनवरी 2021 )। बिहार राज्य में नव वर्ष २०२१ का पहला पर्व मकर संक्रांति हर्षोल्लास में वातावरण में संपन्न हुआ।


सुबह से ही घनी कुहासा के बीच लोगों में नववर्ष का पहला पर्व को लेकर उल्लासमय वातावरण बना रहा और गंगा स्नान कर विधिपूर्वक गुड़ तिल का भगवान विष्णु को भोग लगाकर मकर संक्रांति पर्व को हर्षोल्लास मय  मनाया। मकर संक्रांति पर्व के शुभ अवसर पर जनक्रांति प्रकाशन परिवार के द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भगवान से देश में अमन चैन बना रहे ऐसी प्रार्थना की ।

वहीं प्रकाशन परिवार के सदस्यों के साथ घर परिवार के सदस्यों के साथ उल्लासपूर्ण मकर संक्रांति पर्व मिलकर एकसाथ मनाया । उक्त मौके पर प्रकाशन परिवार के प्रकाशक/ सम्पादक राजेश कुमार वर्मा, शिवम् राज, ऋषि राज, सचिन कुमार, कोमल कुमारी, काजल, कल्पना कुमारी, साक्षी कुमारी, मिसेज पुनम वर्मा, कुमारी अंजली, अर्चना देवी, पालतू पशू टॉमी इत्यादि प्रभु विष्णु को भोग लगाकर चुरा, दही, तिलकुट, रेवड़ी इत्यादि का प्रसाद ग्रहण किया ।  


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक संपादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments