सीएम की हुई सार्वजनिक फजीहत तो डीजीपी ने जारी किया मीडिया वाले के लिए दूरभाष नं० किया पदाधिकारियों के नाम आदेश पत्र जारी
सीएम की हुई सार्वजनिक फजीहत तो डीजीपी ने जारी किया मीडिया वाले के लिए दूरभाष नं० किया पदाधिकारियों के नाम आदेश पत्र जारी
जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरों चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट
पुलिस मुख्यालय से जारी पत्र की प्रतिलिपि
पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जनवरी, 2021 ) । जब CM नीतीश की हुई सार्वजनिक फजीहत तो DGP ने जारी किया फोन नंबर,सिर्फ मीडियावालों के लिए जारी हुआ लेटर । बताते हैं कि शुक्रवार सुबह मीडियावालों ने सीएम से शिकायत की प्रदेश के डीजीपी किसी का फोन नहीं उठाते हैं। सीएम को चुनौती दी गई कि वह खुद डीजीपी को फोन लगाकर देख लें। मीडिया के इस चुनौती ने उस समय कितनी गंभीरता से लिया, यह कहना मुश्किल है, लेकिन पुलिस मुख्यालय ने मीडिया के इस शिकायत को दूर करने का प्रयास जरुर शुरू कर दिया और आनन फानन में एक विज्ञप्ति जारी कर दिया पुलिस महानिदेशक का फोन नंबर किया जारी ।
सुबह डीजीपी को लेकर मीडिया के सामने सीएम नीतीश कुमार को काफी फजीहत का सामना करना पड़ा, जय यह कहा गया कि डीजीपी किसी का फोन उठाना जरुरी नहीं समझते हैं। उस समय सीएम ने मीडिया के सवालों से भले ही किनारा कर लिया है। लेकिन जब मीडिया में इस बात का तूल दिया जाने लगा तो नीतीश कुमार ने स्थिति की गंभीरता को समझा। जिसके बाद डीजीपी का फोन नंबर जारी कराया गया, साथ ही बताया गया कि इन नंबर पर कॉल कर डीजीपी से बात की जा सकती है।
सिर्फ मीडियावालों के लिए जारी हुआ लेटर
------------------------------------------------------
पुलिस मुख्यलाय की तरफ से डीजीपी के तीन नंबर जारी किए गए हैं, जिनमें दो लैंडलाइन और एक मोबाइल नंबर है। यह नंबर है 0612 - 2294301/02, 09431602302। पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी हुए नंबर को विशेष रूप से मीडियाकर्मियों के लिए जारी किया गया है।
जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments