212 कार्टून विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद , दो शराब तस्कर को ट्रक, ई-रिक्शा के साथ किया गिरफ्तार

212 कार्टून विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद , दो शराब तस्कर को ट्रक, ई-रिक्शा के साथ किया गिरफ्तार 

जनक्रांति कार्यालय से विधि चीफ ब्यूरों रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट 


बरामद शराब और गिरफ्तार तस्कर चालक और ट्रक के साथ पुलिस

पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी, 2021 ) ।  बिहार में इन दिनों शराब तस्करी बढ़ता ही जा रहा है CM नीतीश कुमार द्वारा बिहार में पूर्ण शराब बंदी की गई है पर बिहार इतना शराब कहीं नहीं मिलती है,लोगों का माने तो बिहार में शराब भूत की तरह हो गयी है दिखता नहीं है पर बिकता है। 

212 कार्टून विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद , दो शराब तस्कर को ट्रक, ई-रिक्शा के साथ किया गिरफ्तार ! पूरा मामला बिहार के समस्तीपुर की है जहाँ पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी समस्तीपुर के नेतृत्व में शराब की बरामदगी हेतु कल्याणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी व गस्ती चेकिंग के दौरान हसनपुर कीरत में एक 12 चक्का ट्रक पर धान के भूसा में छुपा कर लाये गए शराब व ट्रक को पुलिस ने जप्त कर ली है।

साथ ही दो ई रिक्शा पर लदा हुआ कुल 212 कार्टून विदेशी शराब 1865.520 लीटर पुलिस ने बरामद की है और दो शराब तस्कर को भी धर दबोचा है। छापेमारी दल के प्रभारी थाना अध्यक्ष संजय कुमार मथुरापुर ओपी विश्णु प्रसाद सिंह, टुनानंद सिंह, प्रमोद झा, सशस्त्र बल  कल्याणपुर थाना एवं डी०आई०यू० की टीम भी शामिल थी।

जप्त की गई सम्मान एक 12 चक्का ट्रक रजिस्ट्रेशन नंबर MP13H0436 पर लगा 166 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ ही बिना नंबर का कथक्क रंग का ई रिक्शा पर लदा 23 कार्टून  शराब वहीं बिना नंबर का हरा रंग के ई रिक्शा पर लदा 23 कार्टून शराब के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया  । 

मो० असलम पिता मो० शमीम ग्राम भट्ठा चौक गोपालपुर थाना कल्याणपुर ई रिक्शा चालक, संजीत सिंह पिता प्रीतम सिंह सा०लाम, थाना पलवार, तहसील अखनूर, जिला जम्मू  ट्रक का चालक है । उपरोक्त जानकारी सदर आरक्षी उपाधीक्षक प्रीतिष कुमार ( डीएसपी ) समस्तीपुर द्वारा पत्रकारों को दिया । 


जनक्रांति प्रधान प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा पटना कार्यालय से विधि चीफ ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित