आदरणीय देशवासियों, विचार करने योग एक प्रश्न..? क्या जाति आधारित राजनीति देशहित मेंं ठीक है..? बीपी - लॉ

 आदरणीय देशवासियों,

विचार करने योग एक प्रश्न..?
क्या जाति आधारित राजनीति देशहित मेंं ठीक है..? बीपी - लॉ

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

भारतीय पार्टी ( लोकतांत्रिक ) बीपी-लॉ के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार की ओर से तमाम देश के निवासियों के नाम जनसंदेश विचार करने योग्य...

आदरणीय देशवासियों,
विचार करने योग्य प्रश्न..?

क्या जाति आधारित राजनीति देशहित मेंं ठीक है..?

जाति आधारित राजनीति का भविष्य उज्जवल नहीं।
बीजेपी के साथ यदि देश में टक्कर है तो कार्य आधारित , सेवा और समाधान राजनीति ही करना पड़ेगा, वरना भविष्य अंधकारमय।

छोटी मोटी सफ़लता मिल सकती है वो भी अशिक्षित जाति समुदाय में लेकिन शिक्षित जाति समुदाय में संभावना कम है।

भूमिहार ब्राह्मण, राजपूत और अब कायस्थ समाज को लेकर राजनीति की सूझबूझ सही नहीं है।

हम शिक्षित वर्ग हैं पूरा देश हमारा है और हम देशहित के लिए राजनीति करें तो बेहतर।
सिर्फ़ समस्या उठाने की राजनीति से बेहतर होगा की समाधान की सुझाएं एवं उस समाधान पर जनसहयोग से कार्य शुरू करें।
शिक्षित एवं सुरक्षित समाज हमारी मूल जरुरत है, यह जनसहयोग से प्राप्त किया जा सकता है।

निशुल्क विधिक सलाह के लिए
रोजगार / स्वरोजगार के लिए
सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए
BPL Party मोबाइल ऐप डाउनलोड करें


अधिवक्ता सुनील कुमार
संस्थापक- भारतीय पार्टी लोकतांत्रिक
बोधिट्री फाउंडेशन
बीपी लॉ
www.bpl.party
www.bodhitree.us
www.bplaw.in

Publish by jankranti ..... Throughout National Spokesman.....10.02.2021..



Comments