कब्रिस्तान की भूमि पर ग्रामीणों ने किया कब्जा खुदाई के दरम्यान निकला कंकाल का जखीरा

 कब्रिस्तान की भूमि पर ग्रामीणों ने किया कब्जा खुदाई के दरम्यान निकला कंकाल का जखीरा

जनक्रान्ति कार्यालय से मोहम्मद सिराज कि रिपोर्ट

लोक प्राधिकार ताजपुर ने दिया अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई करने का आदेश

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 फरवरी, 2021 ) । कब्रिस्तान की भूमि पर ग्रामीणों ने किया कब्जा खुदाई के दरम्यान निकला कंकाल का जखीरा । बताते हैं कि
समस्तीपुर के ताजपुर प्रखंड में शाहपुर बघौनी के टोला फाजिलपुर वार्ड 09 में स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर ग्रामीणों ने किया कब्जा।

उक्त बात का खुलासा मो० नूराऐन, मो० वाजिद, मो० तोशिक अहमद, मो०इबरार इत्यादि ग्रामीण ने किया। ग्रामीणों ने कहा कि कब्रिस्तान के खोदाई में कंकाल निकला रहा है। जिस से ग्रामीणों में आक्रोश होने पर ग्राम पंचायत शाहपुर बघौनी के टोला फाजिलपुर वार्ड 09 के ग्रामीणों ने ताजपुर अंचल अधिकारी को आवेदन पत्र दिया कि उक्त कब्रिस्तान की भूमि पे PHED के द्वारा कार्य करवाया जा रहा था।

उस की कब्रिस्तान की भूमि कि पेमाइस करवाया जाए और अतिक्रमणकारियों से एवं PHED के कार्य को रोक कर अतिक्रमण खाली कराया जाए। ग्रामीणों ने आवेदन 25 सितंबर 2020 को ताजपुर अंचल अधिकारी को दिया आवेदन।

उपरांत 28 सितंबर 2020 को ग्रामीणों की उपस्थिति में अमीन के द्वारा नापी किया गया। अंचल अमीन ने पुरी ईमानदारी से अपने कार्यकाल का रिपोर्ट में खुलासा किया की उक्त कब्रिस्तान की भूमि पर नल जल का कार्य किया जा रहा है और ग्रामीणों ने कब्जा भी कर रखा हैं । उन्होंने अपने रिपोर्ट में मो० सनाउल, मो०अनाउल, मो०हानिफ एवं तस्लीम पिता स्वर्गीय अब्दुल वहीद के द्वारा अतिक्रमण किया गया। जिसकी शिकायत मो० नूराऐन ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के कार्यालय में दर्ज किया।

लोक प्राधिकार अंचल अधिकारी ताजपुर को सुचना निर्गत की गई तत्पश्चात अंचल अधिकारी के द्वारा पत्रांक - 134 दिनांक 06 फरवरी 2021 से प्रतिवेदित किया गया कि परिवाद की जांच हल्का कर्मचारी एवं प्रभारी अंचल निरीक्षक से कराई गई प्राप्त प्रतिवेदनानुसार ग्राम शाहपुर बघौनी थाना नंबर 7 1 में भूमि का विवरण निम्न हैं खाता संख्या 626 खेसरा 2849 रकवा 0.04.डी० किस्म पराती रेयात का नाम गैरमजरूआ आम 2. खाता संख्या 626 खेसरा 2850 रकवा 0.08 डी० किस्म पराती कदमी रेयात का नाम गैरमजरूआ आम  3. खांता संख्या 926 खेसरा संख्या 2863 रकवा 0.16 डी० किस्म कब्रिस्तान रेयात का नाम गैरमजरूआ आम।

अंचल अमीन के नापी प्रतिवेदन के अनुसार नल जल योजना का दो पिलर खेसरा संख्या 2850 में तथा दुसरा पिलर 2863 में गढ्ढा हुआ है। जिसे विवादित होने के बाद तत्काल कार्य रोकवा दिया गया और संबंधित विभाग, PHED द्वारा किया जा चुका है। उपरोक्त प्रतिवेदन के आलोक में लोक प्राधिकार अंचल अधिकारी ताजपुर को निर्देश दिया जाता है कि यदि प्रश्नगत भूमि पर अतिक्रमण है तो कारवाई करें ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा मो० सेराज की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित