युवा लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रेस वार्ता में जदयू पर साधा निशाना

 युवा लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रेस वार्ता में जदयू पर साधा निशाना


बिहार फ़र्स्ट बिहारी फ़र्स्ट की बात की तथा कथित लोजपा नेता लोक जनशक्ति पार्टी से निकाले जाने के बाद अब जे॰डी॰यू॰ की गोद में चले गए : रविशंकर चौधरी

जनक्रांति कार्यालय से विधि स्टेट ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 फरवरी 2021 ) । बिहार राज्य के समस्तीपुर जिला में युवा लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रेस वार्ता कर जदयू पर निशाना साधा है। बताते है की आज युवा लोजपा के जिला प्रवक्ता रवि शंकर चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि लोजपा ने सत्ता को लात मारकर बिहार फ़र्स्ट बिहारी फ़र्स्ट की बात की तथा कथित लोजपा नेता लोक जनशक्ति पार्टी से निकाले जाने के बाद अब जे॰डी॰यू॰ की गोद में चले गए। उन्होंने कहा की बीते बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में लोक जनशक्ति पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ने का फ़ैसला लिया जिसमें सभी कमजोर और ग़द्दार नेता भाग खड़े हुए ।


इन ग़द्दार नेताओं ने लोक जनशक्ति पार्टी व बिहार फ़र्स्ट बिहारी फ़र्स्ट से ग़द्दारी कर बीते चुनाव में जे॰डी॰यू॰ के प्रत्याशीयों का साथ दिया लेकिन जनता ने जे॰डी॰यू॰ को सबक़ सिखाया , जिसके बाद पार्टी ने इन ग़द्दार नेताओं को लोक जनशक्ति पार्टी से निकाल दिया।
इन ग़द्दारों के जे॰डी॰यू॰ में जाने से अब यह तय हो गया है की अब जे॰डी॰यू॰ जल्द ख़त्म होगी क्यों की यह लोग जहां भी जाते है वहाँ ग़द्दारी करते है। जे॰डी॰यू॰ को ग़द्दार मुबारक।
इन ग़द्दारों ने ना सिर्फ़ लोजपा के साथ ग़द्दारी की है बल्कि बिहार फ़र्स्ट बिहारी फ़र्स्ट की मुहिम को भी धोखा दिया है।
लोजपा की कमान चिराग पासवान के मज़बूत कंधो पर है युवा बिहारी चिराग पासवान हमेशा युवा की बात करते है और बिहार के सारा युवा उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने को तैयार है।
बिहार और बिहारी को फ़र्स्ट बनाने के लिए सत्ता को लात मारने वाले शेर का नाम चिराग पासवान है।
24 लाख वोट मतदाताओं ने बिहार1st को अपनाया है।
बिहार के ग़द्दारों को बिहारी माफ़ नहीं करेंगे आगे सबक़ सिखाएँगे।
लोक जनशक्ति पार्टी में बिहार के सपूतों का स्थान है ग़द्दारों का नहीं।
बिहार फ़र्स्ट के नारे के साथ ही पार्टी पुरे बिहार में कार्यक्रम करेगी।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौके पर युवा नेता राजा पासवान, आईटी सेल जिला अध्यक्ष राजीव कुमार, उमाशंकर मिश्रा, नीरज भारद्वाज, ऋष सिंह,मुरारी तिवारी, लक्ष्मण कुमार, सोनू अबराय, संजीव सिंह, सोनू यादव, सुशांत झा, पंकज कुमार दास, विकेश कुमार, मंजय कुमार पासवान, गोपाल शर्मा, रवि कुमार सहित सैकड़ों लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा विधि चीफ स्टेट ब्यूरो रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित