सारी गांव के सरसों खेत में मिली लड़की की लाश की हुई शिनाख्त

 सारी गांव के सरसों खेत में मिली लड़की की लाश की हुई शिनाख्त

सतमलपुर मिडिल स्कूल की 08वीं कक्षा की 16 वर्षीय छात्रा अनवर हुसैन की पुत्री के रूप में हुई 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 फरवरी 2021 ) । समस्तीपुर जिला के वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत सारी गांव में सरसो के खेत से मिले शव का शिनाख्त आज सतमलपुर निवासी अनवर हुसैन की 15 वर्षीय पुत्री के रुप में किया गया । बताते है की विगत 10 फरवरी को वारिसनगर के मथुरापुर ओपी थानांतर्गत सारी गांव के कालीस्थान चौक से सटे सरसों की खेत फेंकी गई लाश की काफी जद्दोजहद के बाद शुक्रवार दोपहर बाद शिनाख्त हो गया ।  मृतिका वारिसनगर थाना के सतमलपुर के वार्ड -9 बड़ी बाग निवासी मो० अनवर हुसैन की करीब-15 वर्षीय पुत्री के रूप में की गई है ।  मृतिका सतमलपुर मिडिल स्कूल की 08वीं कक्षा की छात्रा बताई गई है ।  पुलिस बंदोबस्त के बीच मृतिका की शव का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । मालूम हो कि मृतिका की शव मिलने के बाद  शिनाख्त नहीं होने पर ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, भाकपा माले के जीबछ पासवान, रामचंद्र पासवान, डा० खुर्शीद खैर आदि ने आंदोलन की धमकी प्रशासन को दे रखे थे ।
बहरहाल मृतिका की शिनाख्त हो जाने से पुलिस की चुनौती कम हुई है लेकिन हत्या के कारणों को ढूंढ़कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की चुनौती अभी बाकी है । माले प्रखण्ड रामचंद्र पासवान ने कहा है कि 05 सदस्यीय इंसाफ मंच, ऐपवा एवं माले की जांच टीम शनिवार को मृतिका की गांव जाकर घटना की जांच के बाद आगे की रणनीति की खुलासा करेगी । उपरोक्त जानकारी जीबछ पासवान खेग्रामस जिला सचिव, समस्तीपुर ने प्रेस कार्यालय को दिया ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments