अतिक्रमित भूमि को खाली कराने में न्याय न मिलने के कारण युवक ने रोसड़ा एसडीओ ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास,पुलिस ने किया गिरफ्तार

 अतिक्रमित भूमि को खाली कराने में न्याय न मिलने के कारण युवक ने रोसड़ा एसडीओ ऑफिस के बाहर किया आत्मदाह का प्रयास,पुलिस ने किया गिरफ्तार


      आत्मदाह कर रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

जनक्रान्ति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

   समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 20 मार्च, 2021 ) । समस्तीपुर जिले में न्याय नहीं मिलने पर नाराज पीड़ित ने अनुमंडल कार्यालय के समक्ष अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। परंतु पूर्व से सूचना पाकर तैनात पुलिस कर्मी ने मौके से बचाकर गिरफ्तार कर  लिया। मामला बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल कार्यालय का हैं।

जहां जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के एराैत गांव निवासी जटाशंकर सिंह ने पूर्व में जिलाधिकारी को भेजे गए आवेदन में गांव के सरकारी जमीन को खाली करवाने से सम्बंधित आवेदन खुद और अन्य ग्रामीणों द्वारा आठ माह पूर्व रोसड़ा अंचलाधिकारी अमरपाली यादव अनुमंडलाधिकारी व जिलाधिकारी को दिये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किये जाने की बात कहा था।

            SDO Rosera Brajesh Kumar

जिसके पश्चात नाराज पीड़ित जटाशंकर सिंह ने अपने साथ प्रशासन द्वारा न्याय नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए अनुमण्डल कार्यालय के समक्ष आत्मदाह करने का प्रयास किया। पीड़ित ने सीओ पर रुपया लेकर एकतरफा कार्रवाई करने का भी आरोप लगाया हैं। वही पीड़ित ने ये भी कहा की सीओ की मिलीभगत से उक्त भूमि पर दबंगों ने अतिक्रमण कर अवैध आवास निर्माण निर्माण कर रहा हैं।


क्योंकि उक्त जमीन पर अतिक्रमण वाद दायर करने के बाद भी कार्यवाही में टालमटोल किया गया है।वहीं पीड़ित जटाशंकर सिंह ने कहा कि हम पान दुकान चलाकर जीवन यापन कर रहे थे। जो कि उक्त भूमि से पान दुकान हटा दिया गया है। इस सम्बंध में लोक शिकायत पदाधिकारी को 15 दिसम्बर को आवेदन दिया गया था। मगर उनके स्तर पर भी किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की गई है।


सरकारी जमीन खेसरा संख्या 1649, 1651, 1665, 1146,1140 , 1522 एवं 1526 रोसरा अंचल के जहांगीर पुर मौजा के एरौत गांव में सरकारी जमीन पर पक्का मकान निर्माणों करवाया जा रहा है । जटाशंकर सिंह की पत्नी ने बताया यदि मेरे पति को कुछ भी हुआ तो सीआई एवं कर्मचारी के अलावे संबंधित कर्मी पर प्राथमिकी दर्ज करवाएंगे। इस संदर्भ में सुनील कुमार सिंह राजस्व कर्मचारी, ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट प्रभारी सीआई सत्येंद्र करण के साथ ही रोषड़ा एसडीओ ब्रजेश कुमार ने पत्रकार से हुई बातचीत ।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक/सम्पादक द्वारा बिहार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित