देशभक्ति की डीगें हाँकने वाले शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों देशवासियों ने आखिर मुख्य पद के अधिकारी स्वतंत्रता सेनानियों को भुला ही दिया

 देशभक्ति की डीगें हाँकने वाले शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों देशवासियों ने आखिर मुख्य पद के अधिकारी स्वतंत्रता सेनानियों को भुला ही दिया 

सत्य सनातन रक्षा सेना ने अपने सभी देशवासियों को महाशिवरात्रि पर्व की बधाई एंंव शुभकामनाएं देते हुए, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भी हक़ दिलाने को देशवासियों से की अपील,

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

रायबरेली,उत्तर प्रदेश ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 मार्च,2021 ) ।  दोस्ती के नाम लिखो इक शाम और या उसमें करो रोशनी का इंतजाम और आँधी में उखड़कर हम ही नही जुड़े हमसे जुड़ा हुआ था इक नाम और जिसे हिन्दूस्तान के शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों ने चंद लोभ के लिए भुला दिया वह थे गुलामी की जंजीरों से भारतमाता को आजादी दिलवाने वाले वीर योद्धा देशभक्त जिनके परिजनों को पीड़ित बनाए रखने के लिए कांग्रेस शासनकाल से पड़ताड़नाए दी जाती रही । वहीं इटली की विदेशी महिला राजीव गांधी हत्याकांड की मास्टरमांइड एंनटोनियों मेंनियों हिन्दूस्तान को अपनी जागीर समझ हकुमत कर देश को लूटकर अपना खजाना भरने वाली महा घोटालेबाज कांग्रेस ने फर्जी दस्तावेजों के बिहाफ पर फर्जी क्रांन्तिकारियों को जन्म दिया । अपने निजी स्वार्थ के लिए देश को बर्बादी की तरफ धकेलने वाले अबतक गहरी निंद्रा में हैं सबूतों को उपलब्ध कराते हुए जिन्हें जगाने का प्रयास स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ही वह देशभक्त है । जिन्होंने भ्रष्टाचार सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ लिखते हुए समाज की निस्वार्थ सेवा से इतिहास को रचते हुए जीवन को अंतिम क्षण पर लाकर खड़ा करने वाले देशभक्त की तरफ इलेक्ट्रॉनिक मिडिया ने भी कभी अपना रूख नही किया । वहीं देश के देशवासियों ने भी उन महापुरूषों के परिजनों को भुला दिया । जिनके वशंजों को सम्मान दे मुख्य पदों पर आशीन करना चाहिए उन्हें ही देश में कुचला जा रहा है सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांश ने देशवासियों से जानना चाहा है कि क्या देशवासी चीखने चिल्लाने को ही देशभक्ति समझते हैं ।

 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा वाट्सएप ग्रुप संवाद संप्रेषित रिपोर्ट बिहार कार्यालय से प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित