सड़क दुर्घटना में पैदल एक पैदल यात्री को मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने धक्का मार दाहिना पैर को तोड़ डाला घायल को डॉक्टर ने किया रेफर

 सड़क दुर्घटना में पैदल एक पैदल यात्री को मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने धक्का मार  दाहिना पैर को तोड़ डाला घायल को डॉक्टर ने किया रेफर 

 मोटरसाइकिल ने मारा धक्का तोड़ी दाहिना पैर सीताराम की

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मार्च, 2021 ) । सड़क पर पैदल चल रहे 60 वर्षीय सीताराम साहनी को मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने धक्का मार दाहिना पैर को तोर डाला डॉक्टर ने किया रेफर। मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता हैं कि समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मराज चिमनी के सामने सड़क पर पैदल आ रहे सरहचिया गांव निवासी स्वर्गीय नेवा लाल साहनी के 60 वर्षीय पुत्र सीताराम साहनी को मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने जोरदार धक्का मार दिया ।

जिससे उनके दाहिना पैर टूट गए और सड़क पर गिर गए स्थानीय लोगों ने सीताराम साहनी को उठाकर अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा लाया । जहां उनका इलाज कराया गया । उनके इलाज होने के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने रेफर कर दिया । दुुुर्घटना को अंंजाम। देेेने वालेे  मोटरसाइकिल गाड़ी नंबर बीआर 33 टी 7953 मोटरसाइकिल हसनपुर थाना के दाथ गांव के रहने वाले व्यक्ति बताए गए हैं । घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों का गाड़ी नंबर तथा उस पर सवार व्यक्तियों का मोबाइल से लोगों ने फोटो खींच लिया तथा उसकी पहचान दाथ गांव के रहने वाला बताया गया है । इस घटना की जानकारी हसनपुर थाना को दी गई है । सूचना पाते ही दूधपुरा कैंप की पुलिस इसकी तहकीकात करने में जुट गई है । मरीजों का इलाज डॉक्टर के यहां चल रहा है । समाचार भेजे जाने तक इस घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं की जा सकी है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा समस्तीपुर प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments