जनक्रान्ति खबर का असर.. साईबर क्राईमरों के विरुद्ध राजस्थान पुलिस ने कसा कमर किया दो साईबर अभियुक्त को गिरफ्तार

 जनक्रान्ति खबर का असर..

साईबर क्राईमरों के विरुद्ध राजस्थान पुलिस ने कसा कमर किया दो साईबर अभियुक्त को गिरफ्तार 


साईबर ठगों से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले बेंगलुरु सिटी के युवक अविनाश बीएस के गुनाहगारों में से दो जनों को पुलिस ने अपने हिरासत में कर किया बेंगलुरू पुलिस के हवाले

जनक्रान्ति कार्यालय से राजस्थान ब्यूरो चीफ मनोज चौधरी की की रिपोर्ट


राजस्थान में भरतपुर के मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी की बढ़ती वारदातों के बाद भरतपुर पुलिस ने जनहित में जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

भरतपुर,राजस्थान ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 अप्रैल,2021) । राजस्थान में भरतपुर जिले के बेंगलुरु सिटी के युवक अविनाश बीएस के द्वारा साईबर ठगों से परेशान होकर आत्महत्या करने के मामले में साईबर अपराध करने वाले गुनाहगारो में से दो जनों को भरतपुर की केथबड़ा थाना पुलिस के पुलिस के एक लबाजमे के साथ दस्तयाब कर हिरासत में लेते हुऐ बेंगलुरू पुलिस के हवाले किया गया है। बताते है की विगत कई दिनों से जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन में साईबर क्राईमर द्वारा फेसबुक पर फेंक नाम से आईडी बनाकर विडियों सेक्स करने को लेकर वाट्सएप पर उकसाने और उसके बाद ब्लैकमेल करने की खबर प्रमुखता से लेते हुए गिरफ्तार करने की खबर प्रकाशित किया जा रहा था । भरतपुर के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने हमारे संवाददाता को बताया की राजस्थान में भरतपुर के मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी की बढ़ती वारदातों के बाद भरतपुर पुलिस ने जनहित में जारी किया है हेल्पलाइन नम्बर ! आगे कहा की भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रहे अविनाश बीएस को भरतपुर जिले के साइबर ठगों ने इसी वर्ष 21 मार्च को सेक्स चेटिंग के जरिये अपने जाल में फंसा कर 02 लाख रूपये की ठगी कर चुके थे। लेकिन फिर भी इनलोगों ने श्री अविनाश का पीछा नहीं छोड़ा । उनसे लगातार और पैसों की मांग की जा रही थी । जिससे परेशान अविनाश बीएस ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आगे श्री बिश्नोई ने बताया कि मृत युवक के मोबाइल में मिले उसके सुसाइड नोट से उसके साथ हुई ठगी की वारदात का पता चलने के बाद बेंगलुरु में दर्ज हुआ था मामला। पिछले कई दिनों से बेंगलुरु पुलिस  की टीम के एसआई रणजीत एस भी भरतपुर के मेवात क्षेत्र में डाले हुए थे डेरा । पुलिस अधीक्षक बिश्नोई ने बताया कि मामले में जावेद पुत्र रहमान ब रोबिन पुत्र भरतू मेव निवासी रसूलपुर थाना कैथवाडा को थाना पुलिस के साथ  गोपालगढ ब खोह थाने के जाप्ते के अलावा क्यूआरटी टीम तथा बेंगलुरू पुलिस की टीम के एसआई रणजीत एस के साथ गांव रसूलपुर में दबिश देकर किया गया दस्तयाब और बेंगलुरु पुलिस के किया गया है हवाले। एक होनहार युवक के दुखद अंत के लिए जिम्मेदार आरोपियों की तलाश कर उसे दस्तयाब करने में कैथवाडा थानाधिकारी रामनरेश मीणा, एसएचओ थाना खोह धारासिंह मीणा, एसएचओ थाना गोपालगढ सुरेन्द सिह, क्यूआरटी के सहायक उपनिरीक्षक बच्चू सिंह, थाना सीकरी के सहायक उपनिरीक्षक नाहरसिह, थाना कैथवाडा के सहायक उपनिरीक्षक विश्वामित्र, थाना कैथवाडा के कांस्टेबल  ठाकुरदास 1786, प्रीतम 232,अंकित 2427, विश्वेन्द्र 2417 व शिवकान्त 2371 की भूमिका काफी  सराहनीय रही ।


जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से राजस्थान ब्यूरो चीफ मनोज चौधरी की रिपोर्ट बिहार कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित