बेव पोर्टल जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के ब्यूरो चीफ बने भरतपुर निवासी मनोज चौधरी प्रकाशन परिवार ने दिया हार्दिक शुभकामनाएं

 बेव पोर्टल जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के ब्यूरो चीफ बने भरतपुर निवासी मनोज चौधरी प्रकाशन परिवार ने दिया हार्दिक शुभकामनाएं           


जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 


             नवमनोनीत राजस्थान ब्यूरो चीफ मनोज चौधरी

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अप्रैल, 2021 ) । आपकी आवाज सरकार तक और सरकार की आवाज आप तक  देश भर की चुनिंदा खबर को बिहार से प्रकाशित करने वाले बेव पोर्टल/युट्यूब चैनल  जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन के प्रधान सम्पादक/प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा ने भरतपुर के मनोज चौधरी को (राजस्थान स्टेट ब्यूरो चीफ) बनाया है । इनके राजस्थान के ब्यूरो चीफ बनते ही बहुत ही जल्द पूरे राजस्थान के सभी क्षेत्रों में जनक्रान्ति सदस्यों का मनोनयन की जायेगी । ताकि जन जन की दुखदायक सामाजिक घटनाओं का पटाक्षेप हो सके । प्रकाशक द्वारा श्री चौधरी को ब्यूरो चीफ बनाए जाने पर प्रकाशन परिवार के शिवम् राज, बिहार ब्यूरो पिंकेश कुमार पप्पू, इंडिया क्राईम ब्यूरो चीफ मदन मोहन , अमरदीप नारायण प्रसाद, बिपिन कुमार यादव , उप- सम्पादक उजैन्त कुमार सहित अन्य सदस्यों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इनके राजस्थान ब्यूरो बनने से जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन बेव पोर्टल के पेज विस्तार के साथ ही जनमानस का भला अवश्य होगा ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिहार कार्यालय संवाददाता रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments