मास्क अनिवार्य रूप से पहने पैंट न भी हो फिर भी मास्क है जरूरी बच्चे ने दिया जनमानस को एक संदेश

 मास्क अनिवार्य रूप से पहने पैंट न भी हो फिर भी मास्क है जरूरी बच्चे ने दिया जनमानस को एक संदेश

जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट 

 अर्द्धनग्न बच्चा मास्क पहन गांव वासियों को दे रहा कोरोना वायरस से बचाव का संदेश 

दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 मई,2021 )। दरभंगा जिला के एक छोटा बच्चा जो पैैंट नही पहना है लेकिन मास्क पहन कर लोगो को इसकी अनिवार्यता का संदेश दे रहा है।

बिहार के दरभंगा जिला के केवटी ब्लॉक का एक बच्चा है जो गांव में पैंट नहीं पहना है लेकिन मास्क लगाकर घूमता है , जो देश वाशियो को बहुत बड़ा संदेश दे रहा है ।आखिर कैसे इस बच्चे के द्वारा मास्क की उपयोगिता को दिखाया गया है जो हर आदमी को इन बच्चों को देखकर सिख लेनी चाहिए और इस भीषण जानलेवा कोरोना महामारी से बचने के लिए अपने आप को और आसपास के लोगो को सुरक्षित रख पाते है ।
ये बच्चे तो है क्योटी ब्लॉक जिला दरभंगा कोठिया गांव का लेकिन इस महामारी में पूरे देश वाशियो को सुरक्षित रहने की बहुत अच्छा संदेश दे रहा है।
अक्सर देखा जाता है कि लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकल जाते है जिससे प्रशासन को सख्ती बरतनी परती है और लोगो से बिना मास्क के होने पर मजबूरी में चालान काटा जाता है ताकि लोग सिख ले और मास्क अनिवार्य रूप से उपयोग कर खुद और समाज को सुरक्षित रख सके।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments