एक शिक्षक की हुई सदिंग्धावस्था में किराए के मकान में ही मौत
एक शिक्षक की हुई सदिंग्धावस्था में किराए के मकान में ही मौत
जनक्रांति कार्यालय से अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट
किराए के घर में मृत पाऐ गए शिक्षक
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 मई, 2021 ) । समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में एक शिक्षक की हुई संदिग्ध मौत। मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में मनोज कुमार 40 दो वर्षों से क्षेत्र में रहकर शिक्षण का कार्य करते आ रहे थे जबकि बुधवार को वो अपने किराऐ के घर मेंं ही मृत पाए गए । मनोज कुमार का घर भागलपुर बताया गया है।
स्थानीय लोगों से उसकी बात चीत के मुताबिक मृतक की पत्नी किसी अन्य के साथ भाग गई थी । इसी टेंशन में घर छोड़ दिया था।
यह व्यक्ति घर घर बच्चों को ट्यूसन पढ़ाता था काफी पढा लिखा होने के साथ एक बेहतरीन अनाउंसर एवं अच्छा कलाकार भी था।
बुधवार दोपहर में ज्ञात हुआ कि अपने उपरी तल्ले के डेरा के शौचालय के आगे सीढ़ी पर मृत पड़ा है।
मकान मालिक एवं पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी देर शाम 06 बजे थानाध्यक्ष मुसरीघरारी ने अपने दल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर अन्तिम परिछण के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अमरदीप नारायण प्रसाद की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments