क्रांति मिशाल का आयोजन कर जाप नेताओं ने की पप्पू यादव को रिहा करने की मांग
क्रांति मिशाल का आयोजन कर जाप नेताओं ने की पप्पू यादव को रिहा करने की मांग
पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर मशाल क्रांति
पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 23 म ई, 2021 )।
यह क्रांति मशाल तानाशाह बिहार सरकार के विरोध का प्रतीक है।
पप्पू यादव को रिहा करो। नीतीश सरकार जनता के सेवक पप्पू यादव जी को साजिश के तहत जेल भेजकर एम्बुलेंस चोर रूडी और अस्पताल माफियाओं को बचा रही है. हम इस क्रांति के जरिये बिहार सरकार से मांग करते हैं कि वे जननेता श्री पप्पू यादव जी को अविलंब रिहा करे और एम्बुलेंस चोर राजीव प्रताप रूडी को गिरफ्तार करें. बिहार सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल हैं । आलम यह है कि महिलाएं अस्पताल के आई सी यू में भी सुरक्षित नहीं हैं । बिहार सरकार सी बी आई जांच करा पारस और राजेश्वरी के खिलाफ कारवाई करें ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments