राजीव गांधी हत्याकांड अगस्ता घोटाले की मुख्य आरोपी एंन्टोनियों मेंनियों बंगाल की हत्यारन से मोदी सरकार का लगाव क्यों :जबाब दे मोदी सरकार- जगदीश सक्सेना

 राजीव गांधी हत्याकांड अगस्ता घोटाले की मुख्य आरोपी एंन्टोनियों मेंनियों बंगाल की हत्यारन से मोदी सरकार का लगाव क्यों :जबाब दे मोदी सरकार- जगदीश सक्सेना

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जानना चाहा है कि राजीव गांधी हत्याकांड की मास्टरमांइड मुख्य दोषी अगस्ता घोटाले के आरोपियों पर देश के प्रधानमंत्री आरएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन भागवत की आखिर मेहरबानियाँ क्यों बनी हुई है ।

समाचार डेस्क ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 मई, 2021 ) । नई दिल्ली । अगस्ता घोटाले में इटली की अदालत से मुख्य दोषी साबित हो चुके मास्टरमांइड डा०मनमोहन सिंह एंन्टोनियों मेंनियों के खिलाफ सबूतों के आधार पर सीबीआई के डीएसपी प्रवीण कुमार के समक्ष लिखित ब्यांन दर्ज करवाने वाले स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जानना चाहा है कि राजीव गांधी हत्याकांड की मास्टरमांइड मुख्य दोषी अगस्ता घोटाले के आरोपियों पर देश के प्रधानमंत्री आरएसएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन भागवत की आखिर मेहरबानियाँ क्यों बनी हुई है ममता बनर्जी एंन्टोनियों मेंनियों के खिलाफ 56" इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री आखिर खामोश क्यों हैं जिन्हें सरकार बनाते ही बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगवाना चाहिए था वहीं मोदी सरकार गंभीर आरोपियों की पक्षधर बन खामोश क्यों जो प्रधानमंत्री पर सवालिया निशान लगा देता है जबकि नरेंद्र मोदी जानते थे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निर्दोष बेगुनाहों की निर्मम हत्याएं कांग्रेस शासनकाल से ही करवा रही है जगदीश सक्सेना ने कहा देश में आम नागरिक के भड़काऊ भाषण देने पर भ्रष्टाचार में लिप्त भारत की पुलिस अदालतें जीना दूभर कर देती हैं लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एंन्टोनियों मेंनियों प्रियंका राहुल गांधी अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया सत्येंद्र जैन अमानतुल्लाह खांन अखिलेश यादव के खिलाफ आरोप पत्र दर्ज क्यों नही किए गए आखिर 56" इंच के सीने वाले मोदी के रहते दंगे फसाद आगजनी बलात्कार कत्लेंआम कैसे हुए 1974 से भ्रष्टाचार सांप्रदायिक तत्वों के खिलाफ लिखते हुए निस्वार्थ समाज की सेवा करने वाले स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने देशवासियों से कहा चंद मिनटों में सुधर सकता है देश यदि काम करने का नजरिया सही हो तो लेकिन जिस मोदी को हिंदूत्व का रक्षक बताते हुए 56" के सीने वाला बताया गया वह हिंदूत्व तो क्या किसी का भी रक्षक नही जिसके रहते देश में कोरोंना का भय पैदा कर जहाँ हिन्दू मुस्लिम सभी की हत्या को अंजाम दे बड़े पैमाने पर किडनी लीवर मास्क सेनेटाइजर के व्यापार के साथ जबरन 2,000/-रूपए वसूली की लूटपाट जारी है जिस जहरयुक्त वैक्सीन को देश में थौपा जा रहा है भविष्य में वहीं मौत का कारण बनेगी जिसके उपयोग करने पर भी मृत्यु दर घटी नही तो ऐसी वैक्सीन के क्या लाभ जगदीश सक्सेना ने सबूतों के दमपर कहा देश में मौलिक अधिकारों को कुचलते हुए मांनव के अधिकारों का खुलकर हनन करने वाली अदालतें पुलिस नेता मंत्री संत्री अपराधियों भ्रष्टाचारियों भू-माफियाओं के गढ़ गरीबों मजलूमों मध्यवर्गीयों के लिए खतरा बन चुके हैं । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित