नदी में डूबे दो बच्चे डूबे बच्चे में एक का शव हुआ बरामद दूसरे की तलाश जारी
नदी में डूबे दो बच्चे डूबे बच्चे में एक का शव हुआ बरामद दूसरे की तलाश जारी
जनक्रांति कार्यालय से स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट
बच्चे की डूबने की खबर पर उमड़ा नदी किनारे पुरी गांव
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 मई,2021)। समस्तीपुर जिलान्तर्गत सिंघिया प्रखण्ड के बि0 डीहा पंचायत के अन्तर्गत ग्राम सोनसा में दो बच्चे नदी में डुब गया । नदी में डूबे दो बच्चे में एक का शव बरामद किया गया है वहीं दूसरे की तलाश जारी है ।
बताया जाता है कि नदी में डूबे बच्चे का नाम मो0 जमाल पिता मो0 कलाम के साथ अकीबा खातुन पिता मो0 अनसार बताया जा रहा है । अभी एक ही बच्ची का शव निकला है । दुसरे का खोज जारी है। लड़की मिल गई है और लड़का के शव को खोजा जा रहा है। मौकाएवारदात पर सैकड़ों की भीड़ एकत्रित होकर शोक व्यक्त करने लगे । मृतक के परिवार में मचा कोलाहल ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments