"जयहिंद नेशनल पार्टी के संगोष्ठी में भाजपा,कांग्रेस, सपा, बसपा ,आरलडी के वरिष्ठ नेताओं ने की शिरकत"

 "जयहिंद नेशनल पार्टी के संगोष्ठी में भाजपा,कांग्रेस, सपा, बसपा ,आरलडी के वरिष्ठ नेताओं ने की शिरकत" 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

                                  बेविनार में उपस्थित कार्यकर्ता

समाचार डेस्क/ लखनऊ, उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 जुन,2021)।  जयहिंद नेशनल पार्टी द्वारा आयोजित वेबिनार "उत्तर प्रदेश-2022 (भाग-2)" दिनांक  12 जून 2021 को सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। उपस्थित प्रतिभागियों ने जेएनपी की स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट टीम द्वारा चयनित विषय "उत्तर प्रदेश 2022- भाग-2 " को खूब सराहा और उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव को देखते हुये इसे समय की माँग बताया। 
इसमें आमंत्रित प्रतिष्ठित मुख्य वक्ता इस प्रकार रहे: श्री संजय सिंह, पूर्व भाजपा प्रत्यासी, बक्शी का तालाब, विधानसभा,लखनऊ,उत्तर प्रदेश,श्री जोगेश नेहरा, राष्ट्रीय,सह-संयोजक,अखिल भारतीय किसान कांग्रेस,डॉ.सीमा यादव,अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) ,बागपत जिला,समाजवादी पार्टी,उत्तरप्रदेश,श्री अजय पाल, अध्यक्ष, जिला गाज़ियाबाद, पुर्व प्रत्याशी मुरादनगर विधानसभा, राष्ट्रीय लोकदल, उत्तर प्रदेश,श्री अमित कुमार,पूर्व लोकसभा संयोजक, शाहजहापुर,उत्तर प्रदेश।

इस वेबिनार में जयहिंद नेशनल पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता, डॉ.जितेंद्र डागर, उत्तर प्रदेश सचिव(महिला प्रकोष्ठ), डॉ.मीनाक्षी सिंह, श्री संतोष श्रीवास्तव, राजनीतिक विश्लेषक एवं वरिष्ठ नेता, ल.कर्नल डी.न.शर्मा , समेत, देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी जुड़े और खुल कर संवाद किया।

भारतवर्ष में पहली बार किसी राजनैतिक मंच पर आनलाईन माध्यम से सभी प्रमुख राजनीतिक दलों , भाजपा,कांग्रेस, सपा, बसपा ,आरलडी, के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की और बहुत ही तर्कसंगत और सरलता से अपने अपने पार्टी के विचारों को रखा।  सभी ने देश के हित के लिए अपनी बाते रखी एवं सार्थक चर्चा का प्रयास किया जिसकी सूत्रधार जयहिंद नेशनल पार्टी ने इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह कार्यक्रम एक श्रृंखला के रूप में भाग-2 था जिसके अन्य भाग आगे भविष्य में अन्य मुख्य राजनैतिक वक्ताओं के साथ प्रेषित किये जाने हैं। सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने विचार खुल कर रखे और सभी वक्ताओं ने जयहिंद नेशनल पार्टी के इस प्रयास को बहुत सराहा। 
जयहिंद नेशनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने "उत्तर प्रदेश"  के विषय पर प्रमाणिक आंकड़े रखे और सभी सम्मानित अतिथियों के साथ संवाद किया। उन्होंने कहा कि, अब समय आ गया है जब पढ़े लिखे, ईमानदार, संकल्पित और प्रतिबद्ध युवाओं, महिलाओं और देश के लोगों को राजनीति में सक्रिय होना चाहिए और देश में बदलाव के लिए आगे आना चाहिए। डॉ.मीनाक्षी सिंह, उत्तर प्रदेश सचिव(महिला प्रकोष्ठ),  ने पूरे वेबिनार का स्वयं संचालन किया और पार्टी की आईटी टीम का नेतृत्व किया और पूरे वेबिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया। प्रतिभागियों ने जेएनपी की रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा प्रस्तुत आकड़ो पर किए गए गहन अध्ययन की भी प्रशंसा की और भविष्य में भी पार्टी से इस तरह के वेबिनार के आयोजन के लिए आग्रह किया, जिसे पार्टी ने स्वीकार कर लिया।

अंततः डॉ.राजीव मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया और सभी गणमान्य वक्ताओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया और जेएनपी परिवार की तरफ से पार्टी के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को सफल आयोजन और संचालन पर हार्दिक बधाई दिया।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित