राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रचार विभाग ने विडियों कॉन्फ्रेंसिंग भगवान के पत्रकार नारदमुनि के तैलीय चित्रों पर माल्यार्पण कर की शुरुआत

 राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ प्रचार विभाग ने विडियों कॉन्फ्रेंसिंग भगवान के पत्रकार नारदमुनि के तैलीय चित्रों पर माल्यार्पण कर की शुरुआत 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

वासुदेव कुटुम्ब की एवं लोक मंगलम की भावना का विकास हिंदू समाज में ही हुआ है,अन्य किसी समाज में नहीं : भानूप्रताप

आगरा, उत्तरप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 जुन, 2021)। राष्ट्रीय सेवक संघ प्रचार आगरा विभाग के आगरा  के तत्वावधान में एक विडियों क्रॉन्फ्रेसिंग का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम का संचालन विनीत जी पश्चिमी महानगर प्रचार प्रमुख ने किया तथा अतिथियों का परिचय एवं स्वागत डॉक्टर केसर सिंह पूर्व महानगर प्रचार प्रमुख ने किया ।

वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसंदेश टाइम्स अखबार के कार्यकारी संपादक भानु प्रताप जी ने की । उन्होंने नारद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया । उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति गीत के माध्यम से किया गया । मुख्य वक्ता के रूप में तरुण विजय जी ने पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पत्रकारिता, समाज सेवा में की जा सकती है । प्रत्येक युग में भगवान के भक्ति और उनकी महिमा का विस्तार करते  हुए, लोक कल्याण के लिए सर्वत्र, सर्वव्यापी  विचरण किया करते हैं । भक्ति तथा संकीर्तन के ये आधय आचार्य है, उनकी वीणा भागवन जप महती के नाम से  विख्यात है । उससे नारायण नारायण की ध्वनि निकलती रहती है। उनकी गति अव्याहत है ,यह ब्रह्म मुहूर्त में सभी जीवो में गति देखते है और अमर अजर एवं भगवान भक्ति के स्थापना करते है तथा प्रचार के लिए ही उनका अभियीरव  हुआ है उकत विचार वेबीनार में उन्होंने कहा कि देव ऋषि भगवान के भक्तों में सर्वश्रेष्ठ है ‌।
भगवान की भक्ति और महिमा के विस्तार के लिए अपनी वीणा की पूर्व तान कर महागुणों का गान करते हुए विचरण करते रहते हैं । इसके अलावा उन्होंने कश्मीर युद्ध मुंबई हमले पर पत्रकारिता की आलोचना करते हुए कहा कि यह पत्रकारिता हिंदुस्तान की पत्रकारिता नहीं है । इसका फायदा पड़ोसी देशों को मिला है, उन्होंने कहा कि यह  हमारे देश की सुरक्षा के साथ सबसे बड़ा खिलवाड़ था ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार भानु सिंह ने कहा कि वासुदेव कुटुम की एवं लोक मंगलम की भावना का विकास हिंदू समाज में ही हुआ है, अन्य किसी समाज में नहीं ।

आगे उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय पत्रकारिता की आवश्यकता है, जिससे समाज में जागृति लाई जा सकती है वेबीनार में मुख्य रूप से डॉ० हरीश जी प्रांत प्रचारक, ब्रज प्रांत पदम जी क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख, अवनीश त्यागी प्रांत संयोजक पश्चिमी उत्तरप्रदेश प्रज्ञा प्रवाह, प्रांत प्रचार प्रमुख केशव जी,सह प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति जी, प्रांत सद्भावना प्रमुख हरिशंकर जी, सह विभाग संचालक  विजय गोयल, विभाग कारवां पंकज जी, विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी जी, भाग प्रचार प्रमुख कमल जी, आलोक, अन्य प्रचार प्रमुख, इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित