अलौली विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि को किया पदमुक्त क्षेत्र में फैली खुशी की लहर
अलौली विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि को किया पदमुक्त क्षेत्र में फैली खुशी की लहर
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट
खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जुन,2021)। अलौली विधान सभा के राजद के विधायक ऱाम वृक्ष सदा जिस तरह से ऊपर ऊपर दूसरे को तोलते है ना खुद उस तराजू पर आज बैठ कर देख रहे है।
जिंदगी और दूसरों की सच्चाई समझ आ गई। विधानसभा क्षेत्र के निवासियों ने बहुत-बहुत धन्यवाद विधायक रामवृक्ष सदा को देते हुऐ कहा है की आपने समय रहते सही फैसला लेते हुए अलौली विधान सभा में पूर्व में नियुक्त किये गये विधायक प्रतिनिधि को पद मुक्त कर दिए ।
विधायक के इस फैसला से पूरे विधानसभा में खुशी का माहौल बन गया है । क्योंकि जनता मालिक पिछले 03 महीनों से इस तरह के फैसला करने की मांग विधायक से करते आ रहे थे । इस फैसले से विधायक ने एक संदेश भी दे दिऐ। जो भी जनता मालिक के साथ कुछ भी गलत करने का कोशिश करेगा उस व्यक्ति पर शक्ति के साथ कार्रवाई किया जायेगा ।
अत: जो भी व्यक्ति दलाल टाइप का आदमी हैं, वह आदमी या तो दलाली छोड़ दे या तो राजनीतिक छोड़ने के लिए तैयार रहें। क्योंकि अभी अलौली में लालू प्रसाद यादव के हनुमान रामवृक्ष सदा विधायक हैं । जो कभी भी गलत के साथ समझौता नहीं किए हैं, जो भी गलत करेगा वह अपना हो या पराया उस पर कार्यवाही निश्चित होगा ।
विधायक ने ठाना हैं, अलौली विधान सभा को दलाल मुक्त बनाना है । विधानसभा क्षेत्रवासियों ने बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुऐ क्षेत्र के शेर विधायक रामवृक्ष सदा को शक्ति के साथ क्षेत्र विकास में सहयोग करने की बात कही है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments