जदयू कार्यकर्ता सह पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी रंजीत कुमार को जान से मारने के धमकी के पीछे अवैधानिक ढ़ंग से कारोबार करने वाले सदिंग्ध लोगों का हाथ

 जदयू कार्यकर्ता सह पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी रंजीत कुमार को जान से मारने के धमकी के पीछे अवैधानिक ढ़ंग से कारोबार करने वाले सदिंग्ध लोगों का हाथ  

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

जनता दल यूनाइटेड पार्टी समस्तीपुर के कार्यकर्ता सह पूर्व प्रत्याशी पैक्स अध्यक्ष पंचायत मुरादपुर बंगरा सह पूर्व प्रत्याशी जिला परिषद् सदस्य क्षेत्र संख्या - 07 ताजपुर रंजीत कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 जुलाई, 2021)। जनता दल यूनाइटेड पार्टी समस्तीपुर के कार्यकर्ता सह पूर्व प्रत्याशी पैक्स अध्यक्ष पंचायत मुरादपुर बंगरा सह पूर्व प्रत्याशी जिला परिषद् सदस्य क्षेत्र संख्या - 07 ताजपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी हैं कि मेरे मोबाइल नंबर - 7654594720 पर जो गाली देते हुए जान से गोली मार देने की धमकी के पिछे कईयेक कारण हैं और कईयेक लोग शामिल हैं। अपने न धमकी दे कर, दुसरे लोगों के से धमकी दिलवाया जा रहा है। जान से मारने की धमकी । उन्होंने आगे बताया है कि इस घटना का मुख्य कारण यह है कि मुरादपुर बंगरा पंचायत के वार्ड संख्या - 02,03 में  एन0 एच0 - 28 राष्ट्रीय सड़क मार्ग किनारे अवैध ढ़ंग से कारोबार बड़े पैमाने पर काफ़ी समय से हो रहा है। जैसे - डीजल, पेट्रोल, किरासन तेल, एस्प्रिट, ईथनॉल, शराब, सौलभेन्ट इत्यादि प्रति दिन / रात जिस कड़ी में 15 अप्रैल 2021 को वायरलेस चौक के समीप अवैध पेट्रोल के लोड - अनलोड होने के क्रम में टैंकड़ में अचानक भयानक आग लगा था। जिस घटना में 03 लोग झुलस कर मर गए थे। जिस में एक का सही जानकारी है कि कोठीया निवासी राम प्रगास चौरसिया की मृत्यु दिनांक - 22 अप्रैल 2021 को हो गया है । दो अन्य लोगों की सही जानकारी अभी तक नहीं हो पायी है। जो कि जांच का विषय है। एन0 एच0 बंगरा थाना कांड संख्या - 40/21 दिनांक - 16 अप्रैल 2021 को दर्ज किया गया है । जिस एफ0 आई0 आर0 में बहुत सारी बातें पुलिसकर्मियों द्वारा छिपाया गया है। जैसे जिस स्थान पर घटना घटा है उस स्थान का जमीन मालिक गौरी शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, प्रिंस शर्मा, सुजीत शर्मा (यह व्यक्ति के जमीन में बैठक) हैं। यही से बैठ कर योजना वर्द्ध तरिके से यह कारोबार होता है। जो इस तरह के अवैध कारोबार को खुलेआम करवाते हैं। उनको नामजद नहीं किया गया है तथा गवाह मनीष कुमार, मो0 कादिर दो लोगों को बनाया गया है । जो दोनों लोगों स्वंय ये सारे कारोबार वार्ड संख्या - 03 स्थित एन0 एच0 - 28 सड़क किनारे खुलेआम अवैध कारोबार करते हैं। इससे स्पष्ट होता है कि इस तरह का काम थाना अपने संरक्षण में खुलेआम करवाता है । अगर पुलिस उचित पहल करती तो इस तरह के अवैध कारोबार खुलेआम नहीं होता। यहां का सामाजिक वातावरण नही बिगड़ता। इस लिए इन्होंने पुलिस अधीक्षक  समस्तीपुर मानवजीत सिंह ढिल्लो से  आग्रह करते हुए हैं करवर्द्ध गुहार लगाया है कि पुनः अपने स्तर से एन0 एच0 थाना कांड संख्या - 40 /21 को जांच कर दोषी लोगों को जेल में बंद करने का काम करे तथा मेरे पर दबाव बनाया जा रहा है। ये अवैध कारोबारीयों के द्वारा पुनः उसी स्थान वायरलेस चौक के समीप आम के गाछी मे ये सारे अवैध कारोबार को खुलेआम करने के लिए उन सभी लोगों पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाए। मेरे व मेरे परिवार के सदस्यों के जान की विशेष सुरक्षा प्रदान की जाए तथा एनडीए सरकार की जो बदनामी हो रही है, हो रहे बदनामी से बचाया जाए। यहां के जनताओं को सुरक्षा दिया जाए। ये अवैध कारोबारी खुलेआम घुम रहे हैं । अभी तक एन0 एच0 थाना कांड संख्या - 40 /21 मे नामजद अभियुक्त कमलेश साह, लक्ष्मी साह, अमित कुमार व अन्य की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उनको गिरफ्तार कर जेल में बंद नहीं किया गया। कहीं न कहीं स्थानीय थाना नामजद अभियुक्तों से पुलिस प्रशासन मिले हुए हैं। इस लिए अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है तथा अन्य स्थानों पर मुरादपुर बंगरा पंचायत के एन0 एच0 - 28 सड़क किनारे अभी भी खुलेआम यह सारा कारोबार फल फुल रहा है। यहां के कुशवाहा व अन्य सामाज के कुछ चिन्हित लोग हैं व वर्तमान पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, पंच सदस्य  जो परदे के पीछे हैं। इस प्रकार का घिनौना खेल खेल रहे हैं। समाज में असामाजिक लोगों को बढावा दे रहे हैं। जो जांच का विषय है। जांचो उपरांत सारा सच्चाई सामने आ जाएगा। 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।  

Comments