जन विरोधी पूंजीपति परस्त मोदी सरकार के खिलाफ ताली ताली बजा कर जमकर लगाए नारे, फरकिया मिशन, कांग्रेस, भाकपा माले ने महंगाई के विरुद्ध किया संयुक्त प्रदर्शन

 जन विरोधी पूंजीपति परस्त मोदी सरकार के खिलाफ ताली ताली बजा कर जमकर लगाए नारे, फरकिया मिशन, कांग्रेस, भाकपा माले ने महंगाई के विरुद्ध किया संयुक्त प्रदर्शन

 जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट

स्थानीय ज्वलंत मुद्दे समस्याओं का समाधान करने का किया मांग 

अलौली/खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जुलाई,2021 ) ।  फरकिया मिशन, कांग्रेस, भाकपा माले के संयुक्त तत्वाधान में हॉस्पिटल रोड में प्रतिवाद मार्च निकालकर पंचायत भवन के सामने प्रदर्शन व सभा किया तथा ताली ताली बजा कर विरोध व्यक्त किया ।

प्रदर्शन का नेतृत्व फरकिया मिशन के संस्थापक अध्यक्ष सह भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव, कांग्रेस पार्टी के नेता पर्यवेक्षक डॉ अविनाश पासवान, अलौली प्रखंड अध्यक्ष विनोद राम ने किया । 

प्रदर्शन में महंगाई पेट्रोल डीजल गैस के दाम बढ़ोतरी, बेरोजगारी , निजीकरण, तीन कृषि बिल काला कानून , न्यू बिजली बिल, न्यू लेबर एक्ट, न्यू शिक्षा नीति के खिलाफ एवं मोदी सरकार के जनविरोधी नीति के विरोध में तथा किसानों के अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य देने के सवाल को लेकर जमकर नारे लगाये, वहीं स्थानीय ज्वलंत मुद्दे मांगो संबंधित भी नारे लगाए । 

सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के जिला संयोजक किरण देव यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी की सरकार आमजन विरोधी व पूंजीपति परस्त है ,वहीं उन्होंने कहा कि अलौली प्रखंड के कई वार्डों में जलजमाव से घर-घर पानी घुस चुका है तथा धान का बिचड़ी गल चुका है । उन्होंने जल निकासी हेतु मेन रोड एवं देवघट्टा रोड में भंवरा निर्माण करने , अलौली गढ़ घाट पर पुल बनाने , देवघट्टा रोड जल्द निर्माण करने , संझौती मधुपुर के बीच पुल का निर्माण करने , पुस्तकालय भवन का निर्माण करने का मांग जिलाधिकारी व राष्ट्रपति से किया।

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ० अविनाश पासवान ने कहा कि मोदी की सरकार महंगाई बढ़ाकर आम जनता का कमर तोड़ दी है, वही पूंजीपतियों के पक्ष में कानून बना रही है, तथा जनता का शोषण दमन कर रही है, जिसका विरोध जारी रहेगा । वहीं प्रखंड अध्यक्ष विनोद राम ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी तब तक कांग्रेस पार्टी भाकपा माले फरकिया मिशन महागठबंधन का आंदोलन जारी रहेगा । 

उक्त प्रदर्शन में महिला सेल के जिला अध्यक्ष सीमा कुमारी , फरकिया मिशन के महासचिव दिनेश शाह , सतनारायण सिंह , लल्लू शाह, विकेश कुमार, संजय सिंह, अरविंद यादव , अमर जीत रजक, अरुण कुमार , शंभू यादव, राम उदय कुमार , दीपक कुमार, रीना देवी, अनीता देवी, ललिता देवी , रंजू कुमारी, उषा देवी , रवि राठौर आदि ने भाग लिया।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित