नवनियुक्त पुलिस कमिंश्नर राकेश अस्थाना के आगमन में 09 वर्षीय बच्ची का गैंगरेप शमशान से लिए गए सैंपल नही पहुंचे फॉरेंसिक लैब

 नवनियुक्त पुलिस कमिंश्नर राकेश अस्थाना के आगमन में 09 वर्षीय बच्ची का गैंगरेप शमशान से लिए गए सैंपल नही पहुंचे फॉरेंसिक लैब

विभाग पर गुमान रखने वाले कमिंश्नर राकेश अस्थाना की कार्य शैली सवालिया निशान लगने की हुई शुरूआत

विभाग से तालमेल रख नरमताई बरतने वाले पुलिस कमिंश्नर राकेश अस्थाना बनेंगे दिल्ली के लिए सरदर्द अपराधों की गति में आएगा इजाफा

जनक्रांति कार्यालय से स्पेशल ब्यूरो जगदीश सक्सेना 

समाचार डेस्क/नई दिल्ली,भारत (जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन 09 अगस्त 2021 ) ।  उल्लेखनीय है कि पुरानी नांगल में स्थित शिव भूमि में 09 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ गैंगरेप करने वाले बलात्कारियों ने हत्या कर जलाने के विरोध में कांग्रेस के राऊल विंच्ची मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने निष्पक्ष कानूनी कार्यवाही की सांत्वना दी लेकिन मौंके से लिए गए सैंपल 08 दिन बीत जाने पर भी फॉरेंसिक लैब में नही पहुंचे । एसएफएल सूत्रों के हवाले से कंफर्म है कि कैट की किसी भी टीम के पास सैंपल नही पहुंचा । जबकि वारदात की पहली रात्रि में ही एसएफएल टीम ने मौकाए वारदात पर घटनास्थल का निरीक्षण किया था । उन्हें ये नही मालूम कि पुलिस एसएफएल से जांच करवाएगी या किसी और लैंब में भेजेगी । जिसमें कुछ कहा नही जा सकता घटना के समय मौके से उठाई गई बैडसीट जलते शव को बुझाने के बाद राख के दो सैंपल, अन्य सैंपल को लैब टीम ने साऊथ-वेस्ट के दिल्ली छावनी थाने में उपलब्ध कराए ।

मौके से उठाई गई राख से मालूम किया जाएगा कि बच्ची को जलाने के लिए किस ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग किया गया । साऊथ-वेस्ट पुलिस का कहना है कि उनकी और से दस्तावेज सैंपल क्रांइम ब्रांच फरेंसिक लैब को सौंप दिए गए हैं । सूत्रों के द्वारा रोहिणी स्थित फरेंसिक साइंस लैंब में जबकि कोई सैंपल नही पहुंचे। उन्होंने कहा की पकड़े गए आरोपियों की जांच करवानी चाहिए ।जिससे उनके शरीर पर काटने नौंचने जैसे निशानों का मालूम किया जा सकता था । लेकिन पुलिस नामालूम क्या कर रही है स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने कहा दिल्ली छावनी वह थाना है, जहाँ विधवा के कहने पर दहेजप्रथा के झूठे बेबुनियाद आरोप में उस निर्दोष बेगुनाह व्यक्ति को फंसा दिया जाता है । जिसके शिकायत करने वाली महिला से कोई ताल्लुकात ही नही सक्सेना ने कहा अपने पुलिस विभाग से तालमेल रखकर चलने वाले दिल्ली पुलिस कमिंश्नर राकेश अस्थाना बनेंगे दिल्ली के लिए सरदर्द । जिनके आते ही 09 वर्षीय मासूम बच्ची के बलात्कार जलाने की शर्मनाक घटना की शुरुआत होने से ही मालूम हो जाता है कि राकेश अस्थाना दिल्लीवासियों के लिए शुभ नही बल्कि अशुभ जिनके पद गृहण करते ही दिल्ली के गरीबों मजलूमों मजबूरों मध्यवर्गीयों पर जहाँ गृहण लग गया है वहीं दिल्ली पुलिस से तालमेल रखने वाले अपराधियों भू-माफियाओं घोटालेबाजों के हौंसले बुलंद होना कोई बड़ी बात नहीं..? उपरोक्त जानकारी वाट्सएप माध्यम से नागरिक अधिकार चेतना परिषद 8800727783, 9717218933, द्वारा प्रेस को दिया गया । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित