लगमा दुर्गास्थान के समीप करेह नदी में मिला 36 घंटे के बाद मिला सुमित का लाश

 लगमा दुर्गास्थान के समीप करेह नदी में मिला 36 घंटे के बाद मिला सुमित का लाश

शव के मिलने की खबर से उमड़ी नदी किनारे सैकड़ों की भीड़

जनक्रांति कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अगस्त,2021 ) । समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के लगमा दुर्गास्थान के समीीीपप मंगलवार को  करेह नदी के पानी मे आज मंगलवार के दिन लगभग छत्तीस घंटे के बाद में मिला सुमित का लाश।

बताया गया कि उक्त जगह पर मछली मारने वाले ने उक्त लाश को पानी के अंदर से अचानक ऊपर निकलने पर नदी के किनारे पेड़ में बांध दिया तब सुमित कुमार साहू के परिजन आये तथा उक्त लाश को पहचान लिया वही मौके पर सिंघिया के पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार यादव एवं प्रभु नारायण यादव ने पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुट गए है।जबकि स्थानीय प्रशासन के लोग भी उक्त युवक के लाश को खोजनबीन करने में तीन दिनों से एड़ी चोटी लगाकर कोल्हुआ घाट से राज घाट तक 14किलो मीटर तक गए परंतु खाली हाथ लौटना पड़ा था जबकि एक किलो मीटर के रेडियस में ही मिला है । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से प्रमण्डलीय ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट ।

Comments