हेल्पर्स ऑफ नीडी पर्सन "आपका बुक बैंक" ( नरहन ) द्वारा प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा किया गया आयोजित

 हेल्पर्स ऑफ नीडी पर्सन "आपका बुक बैंक" ( नरहन ) द्वारा प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा किया गया आयोजित 

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

            प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल छात्र- छात्राएं 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त,2021 )। हेल्पर्स ऑफ नीडी पर्सन "आपका बुक बैंक" ( नरहन ) द्वारा आज रविवार को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा नरहन के निजी विद्यालय में  आयोजित किया गया । जिसमें विभूतिपुर प्रखंड के अनेकों पंचायतों के अलावा दुसरे प्रखंड से भी बच्चे ने इस प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया । कुल 05 परिक्षा केंद्र में 12 कक्षा बनाया गया ।

जो इस प्रकार है दिल्ली पब्लिक स्कूल, एस. एस. डी. एस. क्लब , एच. एन. सिंह कैंपस ,कैरियर टूटोरियल कोचिग, प्रुदेंस क्लासेज नरहन। इस प्रतियोगिता परीक्षा में कक्षा 06वीं से 12वीं तक कुल मिलाकर 697 बच्चों ने भाग लिया । उक्त परीक्षा में कक्षा 06 के कुल 94 बच्चे , कक्षा 07 के कुल 76 बच्चे , कक्षा आठ में कुल 119 बच्चे , कक्षा 09वीं में कुल 107 बच्चे , कक्षा 10 में कुल 105 बच्चे,  कक्षा 11वीं ( PCM , PCB , ARTS ) में कुल 120 बच्चे तथा कक्षा 12वीं ( PCM, PCB , ARTS ) में कुल 76 बच्चों ने भाग लिया । उक्त परीक्षा सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक चली ।

जिसमें सभी परीक्षक टीम के सदस्य ही थे, परीक्षक के रूप में टीम के संस्थापक पाण्डव कुमार राय के साथ टीम के सदस्य राजा बाबू, सोनू सौरभ, आशीष, अमर ,अमन, राजीव,  तोफिक ताज,  नितेश चौरसिया आदित्य , अभिनाश , हर्ष किशोर,  नितीश, रोहन , कन्हैया कांत  ठाकुर, गुलशन , रॉकी उपस्थित रहे । टीम के संस्थापक पाण्डव कुमार राय ने सभी परीक्षक को दिल से धन्यवाद दिया । उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह इस वर्ष की प्रतियोगिता परीक्षा सफल हुआ उसी तरह प्रत्येक वर्ष परीक्षा करवाया जाएगा इसकी जानकारी बुक बैंक के कोर मेम्बर संतोष कुमार सिंटू ने दिए ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित