बुंदेलखंड के दिग्गज नेता, जनपद पंचायत मोठ के पूर्व ब्लाक प्रमुख चरण सिंह यादव को डिस्टिक कोर्ट झांसी से मिली जमानत

 बुंदेलखंड के दिग्गज नेता, जनपद पंचायत मोठ के पूर्व ब्लाक प्रमुख चरण सिंह यादव को डिस्टिक कोर्ट झांसी से मिली जमानत

उत्तर प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पुलिस ने किया था मामला दर्ज.


राजनीतिक साजिश, जमानत मिलने के बाद चरण सिंह यादव बबीना व मोठ ब्लाक प्रमुख चुनाव में मिली सफलता पर जनता का माना आभार बोले जनता के दुख दर्द में साथ रहूंगा : पंकज पाराशर छतरपुर

जनक्रांति कार्यालय से स्पेशल रिपोर्टर डॉ०केशव आचार्य गोस्वामी की रिपोर्ट 

भोपाल,मध्यप्रदेश ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अगस्त, 2021 ) ।  बुंदेलखंड में किसानों और युवाओं के लिए संघर्ष कर बबीना विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज नेता, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के प्रभावशाली झांसी जिले की जनपद पंचायत मोठ से 40 वर्षों में अधिपत्य ब्लाक प्रमुख बनते आ रहे चरण सिंह यादव को डिस्टिक कोर्ट झांसी से जमानत मिल गई है l ब्लाक प्रमुख बबीना एवं मोठ के चुनाव में एक बार फिर अधिपत्य हासिल किया है l बबीना विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक प्रमुख चुनाव में राजनीतिक षड्यंत्र कर साजिश करने का प्रयास किया अमित उन्होंने हार नहीं मानी और आखिर डिस्टिक कोर्ट झांसी से जमानत मिल गई l बीते एक सप्ताह पूर्व उनके ऊपर प्रशासन ने फर्जी आपराधिक प्रकरण बनाया था l इतना ही नहीं चरण सिंह यादव व उनके समर्थकों पर षडयंत्र रचा गया परंतु न्यायालय से उन्हें न्याय मिल ही गया l बबीना ब्लॉक से चरण सिंह यादव एवं उनके पुत्र राज यादव निर्विरोध बीटीसी निर्वाचित हुए हैं l तमाम विरोधियों की साजिश के बाद भी उन्होंने बबीना एवं मोठ ब्लाक पर अपने समर्थकों को ब्लाक प्रमुख बनाकर जनता को आशीर्वाद दिया है l उधर विरोधियों की साजिश के तहत सत्ता के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने आनन फानन चरण सिंह यादव पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कर दिया l आखिरकार चरण सिंह यादव को डिस्टिक कोर्ट झांसी से जमानत मिल गई l चरण सिंह यादव ने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं, जनता के साथ हूं और रहूंगा मैं हार नहीं मानूंगा l जनता के सुख दुख में साथ में शामिल होकर जन सेवा करता रहूंगा ।

Dr. Keshavacharya Goswami की रिपोर्ट जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments