समान नागरिक कानून या जातीय समीकरण/भेदभाव कायस्थों का सम्मान करती सरकार : अरविंद चित्रांश

 समान नागरिक कानून या जातीय समीकरण/भेदभाव कायस्थों का सम्मान करती सरकार : अरविंद चित्रांश

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


समान नागरिक कानून लाएं सरकारे, तभी हमारा सनातन संस्कृति का विस्तार सम्भव होगा: सत्य सनातन रक्षा सेना 

समाचार डेस्क/बरेली, उत्तर प्रदेश (जनक्रांति न्यूज बुलेटिन कार्यालय  16 अगस्त, 2021 ) । सत्य सनातन रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद चित्रांश भैया जी ने कहा की भगवान चित्रगुप्तजी का देवता गणों में भी सम्मान था। ब्रह्मा जी ने कायस्थों को कलम दवात और न्याय का अधिकार दे सम्मान किया । वहीं आज कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए जातियो का वर्गीय करण करना चाहते है तो क्या इससे आपसी भाई चारे भाई का प्यार बढ़ेगा । शायद नहीं आप जितना जातियों का वर्गीकरण करेंगे यह उतना ही आपसी घृणा को जन्म देगा । इससे अच्छा रहेगा कि समान नागरिक कानून लाएं सरकारे, तभी हमारा सनातन संस्कृति का विस्तार सम्भव होगा । नाकि जातियों को आरक्षण देकर सम्मानित करना । आरक्षण देश में घातक है, आपसी भाई चारे के लिये, हम भारत सरकार से अनुरोध करते हैं कि सबको समान नागरिक अधिकार, एक शिक्षा एक नीति दीजिये,। चित्रगुप्त भगवान, अब हमारे चित्रगुप्त जी ओ० बी० सी० में आ रहे हैं , सोचिए कि राजनीति में आपका स्थान कहाँ आ गया । इसकी वजह और कमजोरी हमारे अपनों की है । जिस काल में प्रभु चित्र गुप्त को व्रह्मा जी ने अपने नाभि कमल से चित्रगुप्त जी उतपन्न किया कि मेरी समझ में कुछ नही आ रहा है । महाराज आप इन प्राणियों को लेकर यह बताये की सबको सबका कार्य मिले, उन्हें धर्मराज बनाया गया । कायस्थ सभी जातियों में विशेष हैं,और आज उनको सरकार किस श्रेणी में देकर सम्मानित कर रही है । यह विचारणीय है कि कायस्थ कहां जाना पसंद करते है, जो नंबर 02 के कायस्थ हैं उन्हें तो मिलता ही है,जो कायस्थों का टाइटल या सरनेम लगाते है, वैसे हम लोग इससे अच्छा sc st में चले जाएं, तो सही रहेगा । जब कि राष्ट्रपति भारत कहते हैं कि देश को अब आरक्षण की जरूरत नहीं, पर कोई प्रभाव नहीं,वोट चाहिए सरकार को,देश गर्त की ओर आकर्षित हो रहा है, भविष्य की ओर नहीं । इससे आपसी भाई भाई का नाता खत्म होता जाएगा । एक तरफ समान नागरिक की कानून की वकालत होती है तो वहीं दूसरी ओर सबको बांटो राजनीति करो,सनातन को जातियों के वर्गीकरण से खतरा हैं। श्री अरविन्द भैया ने सरकार से निवेदन किया हैं कि सभी को समानता का अधिकार मिले,जिससे सनातन संस्कृति विलुप्त ना हो पाए । सत्य सनातन रक्षा सेना,सभी जातियों का सम्मान करती है और हिन्दू हिन्दू भाई भाई का नारा बुलंद करने का संकल्प लिये हुए है । हम सब सनातनी भाई भाई का नारा बुलंद करने का संकल्प लें । नाकि जातियों का जय श्री चित्रगुप्त ।।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित