अध्यात्म डेस्क.... सावन में शुक्रवार जीवन में.... सावन के महीने में जितना सोमवार का महत्व होता है उतना ही शुक्रवार का महत्व होता है : पंकज झा शास्त्री

 अध्यात्म डेस्क....

सावन में शुक्रवार जीवन में....
सावन के महीने में जितना सोमवार का महत्व होता है उतना ही शुक्रवार का महत्व होता है : पंकज झा शास्त्री

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

       सावन में शुक्रवार जीवन में..✍️पंकज झा शास्त्री


दरभंगा/मधुबनी,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 जुलाई,2021) । सावन के महीने में जितना सोमवार का महत्व होता है उतना ही शुक्रवार का महत्व होता है, इस दिन अगर आप माता लक्ष्मी की पूजा करते हैं तो देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर सदैव बनी होने की प्रबलता होती है लेकिन सावन महीने में शुक्रवार के दिन अगर आप इलायची के ये टोटके चुपचाप अपनाते हैं तो आपकी लाभ मिलना संभव हो सकता है।
-👍 शुक्रवार के दिन दुर्गा चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए। इस दिन घर में सुगंधित वातावरण बनाना चाहिए, इसके लिए घर में गुगूल और धूप जलाएं।
-👍 इलायची या चंदन के पानी से स्नान करना चाहिए। स्नान के दौरान शुक्र देव के मंत्र ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से शुक्र ग्रह का दोष खत्म होता है।
- 👍अगर आप दरिद्रता से परेशान हैं और उससे छुटकारा चाहते हैं तो अपने पर्स में पांच इलायची जरूर रखें।
- 👍तमाम कोशिशों के बाद भी यदि कार्य में उन्नति नहीं मिल रही है तो एक इलायची को हरे रंग के कपड़े में बांध कर रात में तकिए के दाहिने तरफ रख कर सोए। दूसरे दिन सुबह इसे किसी मंदिर में रख आएं सकारात्मक संभावना बढ़ेगी।
सावन के शुक्रवार को शिव जी को धतुर और माता पार्वती को गुलाबी बिंदी अर्पण करे , स्थिती बेहतर हो सकती है।

उपरोक्त विचार ज्योतिष पंकज झा शास्त्री 9576281913 द्वारा सम्प्रेषित । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित