मनोज राय के दरवाजे पर erdo क्लब का मोरतर ग्राम में किया गया उद्घाटन

 मनोज राय के दरवाजे पर erdo क्लब का मोरतर ग्राम में किया गया उद्घाटन 

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


Erdo कल्ब के उद्घाटन समारोह के समय मौजूद अतिथिगण 

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 सितंबर, 2021 ) । बेगूसराय जिलान्तर्गत मोरतर  ग्राम में मनोज राय के दरवाजे पर erdo क्लब का उद्घाटन किया गया । जिसमें यूनिक कोचिंग सेंटर के निदेशक देव शंकर प्रसाद सिंह पैराडाइज शिक्षण संस्थान ऐजनी के निदेशक जावेद सर, दानिश आलम, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के निदेशक प्रमोद साहनी, वीआईपी पार्टी के बखरी अनुमंडल प्रभारी अरविंद साहनी, शिक्षक मोहम्मद ताहिर हुसैन, जेपी वर्मा, प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर यादव, एमके पासवान और जेडीयू जिला महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ बेगूसराय के एपी लैला बिहारी इत्यादि उपस्थित थे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments