08 वर्षीय बच्ची की गला रेतकर की गई निर्मम हत्या हत्यारे को जल्द गिरफ्तारी करें नहीं तो होगा आंदोलन: ऐपवा नेत्री बंदना सिंह

 08 वर्षीय बच्ची की गला रेतकर की गई निर्मम हत्या हत्यारे को जल्द गिरफ्तारी करें नहीं तो होगा आंदोलन: ऐपवा नेत्री बंदना सिंह

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


घटना को लेकर हत्या के बारे में जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही है ।  किसी ने अखज निकालने तो किसी ने नवरात्रि पर बली बता रहा है ।

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 15 अक्टूबर 2021)।समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के गुनाई बसही के भटुआ चौक स्थित दुर्गा मेला के पास 08 वर्षीय बच्ची की गला रेतकर हत्या की खबर से सनसनी फैल गई हैं। ग्रामीण लोगों का हुजूम घटना स्थल पर उमड़ पड़ा है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर बगल के स्कूल में छुपाकर रखा गया लाश को जप्त कर छानबीन में जुट गई है।


वहीं लाश की शिनाख्त बगल के ही हरिश्चन्द्र सहनी की 08 वर्षीय पुत्री संगम कुमारी के रूप में की गई है । घटना को लेकर हत्या के बारे में जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही है ।  किसी ने अखज निकालने तो किसी ने नवरात्रि पर बली बता रहा है ।
महिला अधिकार कार्यकर्ता सह महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्षा बंदना सिंह ने घटना की जांच कर अविलंब हत्यारे की गिरफ्तारी करने बात कही है वरना आंदोलन चलाने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दी है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments