अंडरवर्ल्ड से जुड़े बालीवुड के कलाकारों एनसीपी के नेता शरद पवार के खिलाफ जांच कानूनी कार्यवाही क्यों नही होनी चाहिए..??

 अंडरवर्ल्ड से जुड़े बालीवुड के कलाकारों एनसीपी के नेता शरद पवार के खिलाफ जांच कानूनी कार्यवाही क्यों नही होनी चाहिए..??: जगदीश सक्सेना

जनक्रांति कार्यालय से उप-सम्पादक उजैन्त कुमार


ब्राऊन शूगर के आरोपी शाहरूख खान के पुत्र आर्यान खांन बचाव पक्षपातियों को बख्शना सबसे बड़ी मूर्खता भरी चाटूकारिता में लिप्त इलेक्ट्रॉनिक मीडिया: जगदीश सक्सेना

सरकार डेस्क/नई दिल्ली(जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 16 अक्टूबर, 2021 ) । स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य नागरिक अधिकार चेतना परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश सक्सेना ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि नशीलें पदार्थों में सम्मिलित बॉलीवुड के माई नेम इज खान ।

देश विरोधी गतिविधियों में शामिल शाहरूख खान के चहेते पुत्र आर्यान खान गैंग की गिरफ्तारियों से तकरीबन पूरा बॉलीवुड बचाव पक्ष में ऐसे खड़ा हो गया है । जैसे आरोपी आर्यान ने बहुत बड़े झंडे गाड़ दिए हों । स्वतंत्रता सेनानी परिवार के सदस्य जगदीश सक्सेना ने आगे कहा कि आदेश विरोधी गतिविधियों में शामिल बॉलीवुड कलाकारों का नशीलें पदार्थों में लिप्त होना देश के लिए आने वाले समय में घातक सिद्ध होगा । 

उन्होंने कहा कि अंडरवर्ल्ड से तालुकात बिना भारत में ब्राऊन शूगर जैसे नशीलें पदार्थों का आना नामुमकिन है। जिसमें कड़ाई से निष्पक्ष जांच करने पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ शरद पवार जैसे नेता भी दागी ही साबित होंगे । श्री सक्सेना ने आगे कहा कि भारत में बड़े नामी गिरामी अपराधियों के बचाव पक्ष में नेता मंत्री, संत्री बड़ी बड़ी हस्तियाँ खड़ी हो जाती हैं, लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त भ्रष्ट निकम्में नालायक पुलिस अधिकारियों के कारण झूठे बेबुनियाद आरोपों में लिप्त निर्दोष बेगुनाह गरीबों मजबूरों मध्यमवर्गीयों के पक्ष में बोलने वाले भारत में कोई नहीं ।

उन्होंने सबूतों के आधार पर कहा कि निर्दोष, बेगुनाहों के लिए एक शब्द तक नहीं बोलने वाले बॉलीवुड के कलाकारों, नेताओं भ्रष्टाचार में लिप्त पुलिस अधिकारियों के चाटूकार मीडिया की बवासीर वाली सड़ी हुई जुबान से कभी एक अल्फा़ज तक नहीं निकलना देश के मीडिया की हकीकत को उजागर करता है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित