उत्तर प्रदेश में मोदी/योगी सरकार की हत्या के विरोध में प्रान्तीय छात्र कांग्रेस का धरना व मोमबत्ती जलाकर किया गया प्रदर्शन

 उत्तर प्रदेश में मोदी/योगी सरकार की हत्या के विरोध में प्रान्तीय छात्र कांग्रेस का धरना व मोमबत्ती जलाकर किया गया प्रदर्शन

जनक्रांति कार्यालय से बिसवारंजन मिश्रा स्वतंत्र पत्रकार की रिपोर्ट


मोदी/योगी सरकार किसानों के खून में होली खेल रही है । देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है : यासिर नवाज 

भुवनेश्वर,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय बिसवारंजन मिश्रा न्यूज़ 05 अक्टूबर 2021) । उत्तर प्रदेश के लक्ष्मीपुर में मोदी/योगी सरकार की किसान हत्या के विरोध में प्रदेश छात्र कांग्रेस और राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने आज धरना दिया।

पीसीसी अध्यक्ष यासिर नवाज के नेतृत्व में छात्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मास्टरकैंटीन स्क्वायर पर मोदी और योगी की कुश प्रतिमाओं में आग लगा दी। फिर उन्होंने एक मोमबत्ती ली और राम मंदिर तक मार्च किया। उन्होंने मृत किसान की अमर आत्मा की कामना की। इस संबंध में श्री नवाज ने कहा कि मोदी/योगी सरकार किसानों के खून में होली खेल रही है । देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के लक्ष्मीपुर में एक प्रदर्शनकारी किसान की हत्या कर यह किसान आंदोलन को दबाने की मुख्यमंत्री की साजिश है।

मुख्यमंत्री योगी ने उनकी हत्या की साजिश रची थी. किसानों के साथ न्याय करने के लिए आवाज उठाने वाली एआईसीसी महासचिव प्रियंका गांधी पर मोदी सरकार ने योगी के हिटलर शासन को साबित करने के लिए पुलिस का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। छात्र कांग्रेस ने योगी और केंद्रीय मंत्री के इस्तीफे की मांग की और केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी और सजा की मांग की। छात्र कांग्रेस ने भी मृतक किसानों के परिवारों से दो करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है ।

विधायक सुरेश कुमार राउतराय, राष्ट्रीय छात्र कांग्रेस सचिव सुश्री अनुलेखा बोसा, निहार बेहरा, लिंगराज साहू, सुनील मटिया, रंजीत सेनापति, कार्तिक कैंडी, सागर पटनायक, अखिलेश यादव, अरमान जेना, आर्यन सममल नंद, सूर्यकांत साहू, लबीन अहमद प्रमुख थे। प्रतिभागियों। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के अध्यक्ष सचिन महापात्रा और स्टाफ के प्रमुख ने भाग लिया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा
बिसवारंजन मिश्रा स्वतंत्र पत्रकार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Protest by Provincial Students Congress and candle lit protest against the killing of Modi/Yogi government in Uttar Pradesh

Jankranti office Report by Biswaranjan Mishra


In this regard, Shri Nawaz said that the Modi/Yogi government is playing Holi in the blood of farmers. Democracy is being murdered in the country.

Bhubaneshwar,Odisha ( Jankranti hindi news bulletin office Biswaranjan Mishra News 05 October, 2021)!. The State Students Congress and National Farmers Labor Federation today staged a sit-in protest against the killing of the Modi/Yogi government in Laxmipur, Uttar Pradesh. Students Congress workers led by PCC President Yasir Nawaz set fire to Kush statues of Modi and Yogi at Mastercanteen Square. Then he took a candle and marched till Ram Mandir. He wished for the immortal soul of the dead farmer.

In this regard, Shri Nawaz said that the Modi/Yogi government is playing Holi in the blood of farmers. Democracy is being murdered in the country. Union Minister Ajay Mishra's son Ashish Mishra killed a protesting farmer in Laxmipur, Uttar Pradesh. This is a conspiracy of the Chief Minister to suppress the farmers' movement. Chief Minister Yogi had hatched a conspiracy to kill him. AICC general secretary Priyanka Gandhi, who raised her voice to do justice to farmers, has been accused by the Modi government of using the police to prove Yogi's Hitler regime. The Student Congress demanded the resignation of Yogi and the Union Minister and the arrest and punishment of Ashish Mishra, the son of the Union Minister.

The Student Congress has also demanded a compensation of Rs 2 crore from the families of the deceased farmers. MLA Suresh Kumar Routray, National Student Congress Secretary Ms. Anulekha Bosa, Nihar Behera, Lingraj Sahu, Sunil Matia, Ranjit Senapati, Kartik Kandy, Sagar Patnaik, Akhilesh Yadav, Armaan Jena, Aryan Small Nand, Suryakant Sahu, Labin Ahmed were prominent. participants. National Farmers Mazdoor Federation President Sachin Mohapatra and Chief of Staff participated in this program.


Published by Jankranti head office Report Bishwaranjan mishra.

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित