नदी में डूबने से पाँच वर्षीय बालिका की हुई मौत
नदी में डूबने से पाँच वर्षीय बालिका की हुई मौत
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव
नदी से निकाला गया डूबे बच्ची का शव
अलौली/खगड़िया,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 अक्टूबर,2021) । खगड़िया जिला के हथवन पंचायत वार्ड नम्बर-13 के राजन यादव के पाँच वर्षीय बच्ची सृष्टि कुमारी का कल घाट पर नदी में डूबने से मौत हो गई । शव की तलाश जोरशोर से की गई तो शव 09 अक्टूबर को अलौली घाट पर मिला है ।
पुलिस प्रशासन मौके पर शव को अपने कब्जे में करते हुऐ उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । मालूम हो की परिजनों ने कल प्रशासन से अपने बच्ची को नदी से ढूँढने की लगायी थी गुहार।
शव के मिलते ही मृत बच्ची की मां की हालत हुई नाजुक।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments