मो० नशीरउद्दीन इमाम साहब के सदारत में ईदुल मिलाउद्दीन नबी के यौमे पैदाईश का जश्न धूमधाम से मनाया गया

 मो० नशीरउद्दीन इमाम साहब के सदारत में ईदुल मिलाउद्दीन नबी के यौमे पैदाईश का जश्न धूमधाम से मनाया गया

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


ईद-ए-मिलाद-उन - नबी के पावन मौके पर ईदूल मिलाउद्दीन नबी के यौमे पैदाइश का मनाया गया जश्न

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 19 अक्टूबर,2021 )। समस्तीपुर जिला में मो० नशीरउद्दीन इमाम साहब के सदारत में ईदुल मिलाउद्दीन नबी के यौमे पैदाईश का जश्न धूमधाम से मनाया गया ।

बताते हैं कि जामां मस्जिद गोला रोड समस्तीपुर से जामा मस्जिद मो० नशीरउद्दीन इमाम साहब के सदारत में इदुल मिलाउद्दीन नबी के यौमे पैदाईश का जश्न सरकार के जारी गाइडलाइन के साथ धूमधाम से मनाया गया ।

इस मौके पर शहर के विभिन्न चौराहे पर मोहम्मद साहेब के शांति के पैगाम का संदेश को इमाम साहब ने बयान किया । इस मौके पर अर्शद खान, अनस रिजवान, हाजी मोतीउर साहब,आदि शामिल रहे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments