"सफाईगिरी अवार्ड्स" इंडिया हेल्थगिरी अवार्ड: किम्स

 "सफाईगिरी अवार्ड्स" इंडिया हेल्थगिरी अवार्ड: किम्स

जनक्रांति कार्यालय से बिस्वरंजन मिश्रा स्वतंत्र पत्रकार की रिपोर्ट


लोक नायक दिल्ली के अस्पताल को कोविड-१९ का मुकाबला करने वाले सर्वश्रेष्ठ सरकारी अस्पताल के लिए यह पुरस्कार मिला,

भुवनेश्वर,उड़ीसा ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय बिस्वरंजन मिश्रा समाचार ०४ अक्टूबर २०२१)। कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआईएमएस) ने प्रतिष्ठित इंडिया टुडे हेल्थगिरी अवार्ड २०२१ जीता, जिसकी घोषणा ०२अक्टूबर २०२१  को उनके प्रतिष्ठित "सफाईगिरी अवार्ड्स" के ०७ वें संस्करण में की गई। लोक नायक दिल्ली के अस्पताल को कोविड-१९ का मुकाबला करने वाले सर्वश्रेष्ठ सरकारी अस्पताल के लिए यह पुरस्कार मिला, जबकि केआईएमएस देश के शीर्ष निजी अस्पतालों में से एक था, जो कोविड-१९  का मुकाबला कर रहे थे।डॉ. रणदीप गुलेरिया, निदेशक, एम्स, नई दिल्ली ने पुरस्कार की घोषणा की, जिसे श्री मनसुख मंडाविया, माननीय मंत्री, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, भारत सरकार द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. अंबिका प्रसाद मोहंती, प्रिंसिपल, किम्स  ने किम्सकी ओर से पुरस्कार प्राप्त किया। मान्यता पर खुशी व्यक्त करते हुए, कीट  किश  और किम्स के संस्थापक, डॉ अच्युता सामंत ने सम्मान के लिए किम्स  को चुनने के लिए इंडिया टुडे समूह को धन्यवाद दिया। डॉ सामंत ने सभी श्रेय किम्स के डॉक्टरों, नर्सों, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य कर्मियों को दिया। उन्होंने कोविड-१९   अस्पताल के प्रबंधन के लिए सही मार्गदर्शन के लिए ओडिशा सरकार को भी धन्यवाद दिया। इस अवसर पर इंडिया टुडे ग्रुप के चेयरपर्सन और एडिटर इन चीफ श्री अरुण पुरी और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिस्वरंजन मिश्रा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

“Safaigiri Awards”  India Healthgiri Award  :  KIMS

Jankranti office Report by Bishwaranjan mishra


Healthgiri Award 2021, announced at the 7th edition of their prestigious “Safaigiri Awards” on 2nd October 2021. Lok Nayak Hospital of Delhi got this award for best government hospital.

Bhubaneswar, Odisha ( Jankranti hindi news bulletin office Biswaranjan mishra news 04 October 2021) !. Kalinga Institute of Medical Sciences (KIMS) bagged the prestigious IndiaToday Healthgiri Award 2021, announced at the 7th edition of their prestigious “Safaigiri Awards” on 2nd October 2021. Lok Nayak Hospital of Delhi got this award for best government hospital combating COVID- 19, while KIMS was among the top private hospitals in the country combating COVID-19.Dr. Randeep Guleria, Director, AIIMS, New Delhi announced the award, which was presented by Shri Mansukh Mandaviya, Hon'ble Minister, Health & Family Welfare, Govt of India. Dr. Ambika Prasad Mohanty, Principal, KIMS received the award on behalf of KIMS.Expressing happiness at the recognition, Dr. Achyuta Samanta, Founder, KIIT, KISS & KIMS thanked the IndiaToday group for choosing KIMS for the honour. Dr. Samanta gave all credits to doctors, nurses, paramedical staff, and health workers of KIMS. He also thanked the government of Odisha for rightful guidance to manage COVID-19 hospital. Among others, Chairperson, India Today Group and Editor in Chief Shri Arun Puri, and many eminent persons were present on the occasion.


Published by Jankranti Report Bishwaranjan mishra.

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित